MP Heavy Rain: मध्यप्रदेश में मानसून का धूमधड़ाके से आगाज,अगले 4 दिन तक होगी झमाझम बारिश - कोलार में हालात ज्यादा खराब
मध्यप्रदेश में रविवार को मानसून ने तेजतर्राट तरीके से एंट्री की. प्रदेश के अधिकांश जिलों में शाम को 2 घंटे धुआंधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजधानी भोपाल में रविवार को 2 घंटे की बारिश ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. (MP Heavy Rain)
मानसून की पहली बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोली
By
Published : Jun 26, 2023, 10:33 AM IST
|
Updated : Jun 26, 2023, 11:21 AM IST
मानसून की पहली बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोली
भोपाल।मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को छिंदवाड़ा, सिवनी के साथ ही बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर और सागर में भी भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, भोपाल में 29 जून तक झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 4 दिन में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला समेत कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. (MP Heavy Rain)
भोपाल में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुली :राजधानी में नालों की सफाई को लेकर नगर निगम ने कोई काम नहीं किया. मानव अधिकार आयोग भी इसे संज्ञान ले चुका है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई काम नहीं किया. इसका नतीजा है कि मानसून की पहली बारिश में अनेक जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. रविवार को 2 घंटे की बारिश में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई. तेज बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया. रविवार शाम 6 बजे शुरू हुई तेज बारिश की वजह से भोपाल शहर की सड़कों पर 2 फुट तक पानी भर गया.
वाहन फंसे सड़कों पर :तेज बारिश में वाहन चालक सड़कों पर फंस गए. कई जगहों पर वाहनों के फंसने की वजह से जाम की स्थिति बन गई. भोपाल एम्स के पीछे की रोड पर जलभराव की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की रेड बस को भी अपना मार्ग बदल कर निकलना पड़ा. इसके साथ ही अमराई परिसर व अन्य जगहों पर लोगो के घरों में पानी भर गया. जिसकी वजह से लोग देर रात तक परेशान होते रहे. शहर में करोंद क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति बन गई. कई दुकानों में और लोगों के घरों में पानी भर गया. अरेरा कॉलोनी के E7 में घरों में पानी भर गया. (MP Heavy Rain)
कोलार में हालात ज्यादा खराब :वहीं दूसरी ओर बारिश शुरू होते ही कई क्षेत्रों में बिजली चली गई. एमपी नगर, शिवाजी नगर के साथ कई इलाकों में देर रात तक बिजली नहीं थी. वहीं चूनाभट्टी, बावड़िया कलां, कोलार के कई क्षेत्रों में हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से पेड़ की डाली टूटकर लाइनों पर गिर गई, जिसकी वजह से कई घंटों तक बिजली गायब रही. कोलार में सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट की वजह से सड़क पर हुई खुदाई की वजह से कई जगह पर पानी भर गया.जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. (MP Heavy Rain)