भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने लगे हैं जिसकी वजह से तापमान में तेजी देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि हवाओं के रूप में हुए बदलाव की वजह से प्रदेश सहित देश में मानसून की दस्तक अब देरी से होगी. वहीं मंगलवार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से बुधवार को प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जाएगा. मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम में परिवर्तन होने की संभावना जताई गई है लेकिन दिन में ग्रुप के साथ तेज उमस के कारण लोग बेहाल रहेंगे शाम तक मौसम में परिवर्तन होने की सम्भवना है.
बारिश और आंधी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को मौसम में बदलाव की कोई सम्भवना नहीं है. देर शाम तक एक में वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई गई है. प्रदेश में आज ग्वालियर चंबल संभाग सागर संभाग उज्जैन और इंदौर संभाग के कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश और बूंदाबांदी की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, धार, बड़वानी और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि मंगलवार की शाम से शुरू होने वाले मौसम के बदलाव के कारण अगले दो दिनों तक प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी का असर देखा जा सकता है.