भोपाल।शहरवासियों के लिए पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है. दानिशनगर के रहवासियों ने खाली मटका और बाल्टी बजाकर प्रदर्शन किया. घरों के बाहर 'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर लगाने वाले लोगों के समर्थन में कांग्रेस भी आ गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि "नर्मदा जल जल्द दिया जाए 18 साल की शिवराज सरकार ने मुलभूत सुविधाएं भी नहीं दी हैं."
दानिश नगर में नर्मदा जल के लिए जन आंदोलन: भोपाल के दानिश नगर में नर्मदा जल के लिए स्थानीय लोग जन आंदोलन चला रहे हैं. जिसके समर्थन में अब कांग्रेस भी आ गई है. कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इनके घरों की फोटो ट्वीट करते हुए इन्हें नर्मदा जल दिए जाने की वकालत की है. दानिश नगर के रहवासियों ने अपने घरों के बाहर कुछ दिन पहले खाली मटकी और बाल्टी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था और घरों पर नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगा रखे हैं.
कांग्रेस नेता के ट्वीट में क्या लिखा: कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि "नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं, न भीख मांग रहे न दान मांग रहे हम करदाता अपना अधिकार मांग रहे. 18 वर्षों की असफल शिवराज सरकार मां नर्मदा का जल घर-घर तक नहीं पहुंचा सकी है. झूठ बोलो राज करो भारतीय झूठ पार्टी."