मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narmada Jal Crisis: रहवासियों ने बजाया खाली मटका और बाल्टी, घर के बाहर लगाया पोस्टर 'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं', समर्थन में उतरी कांग्रेस - भोपाल में पानी की समस्या

दानिश नगर के रहवासियों ने तय किया है कि वे परिवार सहित अपने दरवाजों पर खड़े होकर खाली बाल्टी, भगोना, लोटा, मटका बजायेंगे और आर्तनाद करते हुए " मुख्यमंत्री जी सुन लो पुकार, नर्मदा जल दे दो सरकार" कहते हुए अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास करेंगे.

Narmada Jal Crisis
नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं

By

Published : Jun 28, 2023, 8:57 PM IST

भोपाल में नर्मदा जल को लेकर अनोखा प्रदर्शन

भोपाल।शहरवासियों के लिए पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है. दानिशनगर के रहवासियों ने खाली मटका और बाल्टी बजाकर प्रदर्शन किया. घरों के बाहर 'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं' के पोस्टर लगाने वाले लोगों के समर्थन में कांग्रेस भी आ गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि "नर्मदा जल जल्द दिया जाए 18 साल की शिवराज सरकार ने मुलभूत सुविधाएं भी नहीं दी हैं."

दानिश नगर में नर्मदा जल के लिए जन आंदोलन: भोपाल के दानिश नगर में नर्मदा जल के लिए स्थानीय लोग जन आंदोलन चला रहे हैं. जिसके समर्थन में अब कांग्रेस भी आ गई है. कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इनके घरों की फोटो ट्वीट करते हुए इन्हें नर्मदा जल दिए जाने की वकालत की है. दानिश नगर के रहवासियों ने अपने घरों के बाहर कुछ दिन पहले खाली मटकी और बाल्टी बजाकर विरोध प्रदर्शन किया था और घरों पर नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगा रखे हैं.

कांग्रेस नेता के ट्वीट में क्या लिखा: कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने ट्वीट में लिखा कि "नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं, न भीख मांग रहे न दान मांग रहे हम करदाता अपना अधिकार मांग रहे. 18 वर्षों की असफल शिवराज सरकार मां नर्मदा का जल घर-घर तक नहीं पहुंचा सकी है. झूठ बोलो राज करो भारतीय झूठ पार्टी."

पानी की समस्या: अभी कुछ दिन पहले ही नर्मदा के पानी के लिए राजधानी भोपाल में लोगों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. इन्होंने मटके और बाल्टी आदि बजाते हुए अपना विरोध दर्ज किया. लोगों का कहना है कि "इनकी कॉलोनी में काफी समय से पानी की समस्या है. दूसरी ओर नगर निगम, नर्मदा जल की बात कहता है लेकिन उसके लिए ये संघर्ष कर रहे हैं."

ये भी खबरें यहां पढ़ें

न ही शासन और न प्रशासन सुन रहा: वहीं, शासन-प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यथित हो रहे सभी रहवासी, नागरिकों ने अपने घरों के दरवाजे पर नर्मदा जल सम्बन्धी मांग को लेकर पोस्टर लगाया है. जिसमें चुनावी साल में राजनेताओं को भी कहा गया है कि 'नर्मदा जल नहीं तो वोट नहीं' दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details