मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP व्यापमं घोटाला: सीबीआई कोर्ट ने 2 दोषियों को सुनाई 4 साल की सजा, 2010 की PMT पराीक्षा का मामला - मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल

मध्य प्रदेश में व्यापमं द्वारा 2010 में पीएमटी की परीक्षा कराई गई थी. परीक्षा में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत ने दो दोषियों को चार साल की सजा सुनाई है और साथ में जुर्माना भी लगाया है. (MP Vyapam Scam)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 7:31 AM IST

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की एक विशेष सीबीआई अदालत ने व्यापमं द्वारा कराए गए प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) 2010 में गड़बड़ी से जुड़े एक मामले में दो लोगों को चार साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. यह परीक्षा मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित की गई थी.ग्वालियर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ने दुष्यंत सिंह भदौरिया (उम्मीदवार) और जगपाल सिंह (बदनामी) को सजा सुनाते हुए उन पर 13,100 रुपये का जुर्माना भी लगाया. (MP Vyapam Scam)

MP Vyapam Scam: 5 आरोपियों को CBI की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई 7-7 साल की सजा, लगाया अर्थदंड

ये था मामला:सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया था और ग्वालियर के झांसी रोड थाने में दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ली थी. आरोप है कि दुष्यंत सिंह भदौरिया (उम्मीदवार) ने उसके स्थान पर प्री मेडिकल टेस्ट-2010 की लिखित परीक्षा देने वाले 'सॉल्वर' की व्यवस्था की थी. परिणाम आने के बाद उसने ग्वालियर के एक मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले लिया था.

सीबीआई आरोपपत्र से अभियुक्तों को मिली सजा :सीबीआई ने मामले की गहन जांच की. बाद में सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) ने साबित किया कि उत्तर पुस्तिकाओं में उम्मीदवार भदौरिया की लिखावट नहीं थी. सीबीआई ने परीक्षा में भदौरिया के बदले लिखने वाले व्यक्ति का भी पता लगाया तो उसकी पहचान दुष्यंत सिंह के रूप में हुई. सीबीआई ने कहा,"यह पुष्टि की गई कि ओएमआर उत्तर पत्रक, प्रश्न पुस्तिका के कवर पेज और पीएमटी 2010 की उत्तर पुस्तिका और उपस्थिति (आरएएसए) शीट के रिकॉर्ड में दुष्यंत सिंह की लिखावट थी. यह भी पुष्टि की गई कि दस्तावेजों में इस्तेमाल की गई तस्वीरों में भदौरिया (उम्मीदवार) और सिंह (सॉल्वर) दोनों के चेहरे मेल नहीं खाते हैं."सीबीआई ने विवेचना के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया. अदालत ने अभियुक्तों को कसूरवार पाया और उन्हें दोषी ठहराया. (Vyapam Scam CBI special court sentenced 2 people)

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details