भोपाल (भाषा)। मध्य प्रदेश में पिछले तीन माह में 1,06,870 मतदाता बढ़ गए हैं. जिससे प्रदेश में मतदाताओं की संख्या अब 5.40 करोड़ से अधिक हो गई है. यह जानकारी निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी. एमपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि तीन माह में 1,06,870 मतदाता बढ़ गए हैं. मतदाता सूची में 38,235 नये मतदाता भी शामिल हैं. जिन्होंने एक जनवरी 2023 से एक अप्रैल तक 18 साल की उम्र पूरी कर ली है और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन दिया था.
मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं मतदाता:अनुपम राजन ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ गया है. वे इसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर या फिर वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करके मोबाइल पर देख सकते हैं. वे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं था, उन्होंने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अपना नाम जुड़वाया. राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चार तिथियां निर्धारित की गई हैं. एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे. इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.