भोपाल।सीएम शिवराज के कार्यकाल में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण होना, क्या ये केवल राजनीतिक सह्रदयता का संदेश था या फिर कुछ और. चुनावी साल को सोच कर बड़ा इवेंट कर गुजरने वाली शिवराज सरकार जिसकी 2018 के चुनाव में विंध्य में मजबूत पकड़ थी निकाय चुनाव में वहां का सियासी रुझान बदलता देखा है. इसलिए ये शायद उसी विंध्य की जमीन को मजबूत करने की कवायद है या फिर अपनी ही पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने जिस ढंग से इसे मुद्दा बनाया विंध्य में वो असर न दिख जाए चुनावी साल में उसका डैमेज कंट्रोल है.
आरएसएस विरोधी नेता का बीजेपी सरकार में मान :पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिवंगत नेता अर्जुन सिंह की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में तो होती ही है. मध्यप्रदेश के दायरे में वे एक ऐसे नेता के तौर पर पहचान रखते हैं जिनके देहावसान के बाद भी उनका पूरे विंध्य इलाके में सम्मान और समर्थन है. इस लिहाज से देखिए तो आरएसएस के कट्टर विरोधी रहे और जिन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रहते हुए आरएसएस और बजरंग दल पर नियंत्रण की बात की थी उन अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण बीजेपी की सरकार में समारोहपूर्वक होना संघ की विचारधारा में सवाल की तरह आना लाजिमी है. तो क्या शिवराज राजनीति की उसी राह पर हैं जिसे उनकी पहचान कहा जाता है. बड़े दिल के साथ बड़े लक्ष्य की राजनीति. क्या ये दांव निकाय चुनाव में विंध्य में लगे झटके को समय रहते संभाल लेने का दांव है. विंध्य में तीन नगर निगम आते हैं जिसमें से सतना में केवल बीजेपी का मेयर बना बाकी सिंगरौली में आम आदमी पार्टी और रीवा में कांग्रेस के मेयर ने चुनाव जीता.