भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. राज्य सरकार का बजट विधानसभा में 1 मार्च को प्रस्तुत किया जाएगा, इसके एक दिन बाद 28 फरवरी को लेकर प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. 27 मार्च तक चलने वाले विधानसभा सत्र को लेकर विधायकों ने पक्ष-विपक्ष को घेरने के लिए 3 हजार 704 सवाल लगाए हैं. कांग्रेस विधायक सड़क, बिजली, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, गौशालाओं के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष को घेरेगी.
राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र:विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण होगा, अपने अभिभाषण में राज्यपाल राज्य सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों को गिनाएंगे. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी, सत्र के दूसरे दिन प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. 1 मार्च में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत करेंगे. इस बार बजट डिजीटल तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा, वित्त मंत्री टेबलेट पर बजट को पढेंगे, साथ ही विधायकों को भी टेबलेट में बजट की कॉपी सौंपी जाएगी.