भोपाल। मध्य प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल आकर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. एमपी के दो महानगर इंदौर और जबलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन की मंजूरी मिली है. वंदे भारत अब भोपाल से जबलपुर और भोपाल से इंदौर के लिए भी चलेगी. हालांकि कितने बजे चलेगी क्या टाइम टेबल है इसे लेकर कार्यक्रम बनाया जा रहा है.
रानी कमलापति स्टेशन से चलेंगी ट्रेनें: रेलवे विभाग के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन के चलने का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. यह दोनों ट्रेनें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ही चलाई जाएंगी. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल में 1 अप्रैल को वंदे भारत ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाई थी, जो रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक जाती है. अब पीएम मोदी जिस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं उसमें 8-8 कोच हैं. इसमें एसी चेयर और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास भी है.