मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के खाते में 130 प्लस स्पीड वाली 5वीं ट्रेन है Vande Bharat Express, जानें टॉप 10 स्पीड वाली ट्रेन - शताब्दी है बहुत पॉपुलर

राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसी के साथ भोपाल के खाते में 5वीं तेज रफ्तार वाली ट्रेन जुड़ जाएगी. आइए जानते हैं मध्यप्रदेश की 5 फास्ट ट्रेनों के नाम और इनका इतिहास.

Vande Bharat MP
MP: प्रदेश के खाते में 130 प्लस स्पीड वाली 5वीं ट्रेन वंदे भारत

By

Published : Mar 31, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 9:21 AM IST

भोपाल।वंदे भारत ट्रेन को लेकर राजधानी समेत मध्य भोपाल के करीब 18 जिलों में बेहद उत्साह है, क्योंकि यहां के यात्री भोपाल से ही यात्रा करते हैं. खुश इसलिए भी हैं क्योंकि भोपाल के खाते में अब तक पांचवीं सबसे फास्टेट ट्रेन जुड़ने जा रही है. इसके पहले सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शताब्दी एक्सप्रेस, शान-ए-भोपाल, जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेवांचल और भोपाल से पुणे जाने वाली हमसफर ट्रेन मुख्य रूप से शामिल हैं. इन सभी की स्पीड औसतन 130 किमी प्रति घंटा से अधिक आंकी गई है.

10 टॉप स्पीड वाली ट्रेन :यदि टॉप टेन की बात करें तो भोपाल से दमोह तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस, भोपाल से वाया इटारसी होकर बीना जाने वाली विंध्याचल एक्सप्रेस, भोपाल से लखनऊ जाने वाला गरीब रथ एक्सप्रेस और रानी कमलापति से लोकमान्य तिलक जाने वाली एलटीआई एक्सप्रेस मुख्य हैं. इनकी औसतन स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है. वंदे भारत ट्रेन आने के बाद मध्यप्रदेश के लोगों की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी. इसकी स्पीड को लेकर जब रेलवे के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अभी सही स्पीड का खुलासा नहीं किया, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि यह 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. देश की बात करें तो गतिमान के बाद भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का ही नाम आता है और अब वंदे भारत भी इस कड़ी में जुड़ जाएगी.

वंदे भारत सबसे तेज :भारत में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कई सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाता है. हम आपको कुछ ऐसी ट्रेनों के नाम बताने वाले हैं जो 120 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलती हैं. वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत देश में 15 फरवरी 2019 के देश के प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है. अभी देश में 10 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और 11वीं भोपाल से 1 अप्रैल को शुरू हो जाएगी. पूर्व में शुरू की गई ट्रेन की स्पीड 180 किमी प्रति घंटा बताई जाती है. हालांकि भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली इस वंदे भारत ट्रेन की औसत स्पीड 150 किमी प्रति घंटा होने की संभावना है.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

शताब्दी है बहुत पॉपुलर : नई दिल्ली से चलकर भोपाल आने वाली भोपाल शताब्दी 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है. यह ट्रेन नई दिल्ली से भोपाल मात्र 8.30 घंटे में पहुंचाती है. इसकी अधिकत्तम चाल 155 किमी प्रति घंटा रही है और औसत चाल 87 किमी प्रति घंटा रहती है. ये ट्रेन कुल 702 किमी लंबी दूरी तय करती है. इसकी शुरुआत वर्ष 1988 में की गई थी. बड़ी बात यह है कि गतिमान एक्सप्रेस के शुरू होने के पहले, इसे ही भारत की सबसे तेज ट्रेन होने का गौरव प्राप्त था. वहीं, रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक चलने वाली शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस एक डेली सुपरफास्ट ट्रेन है. इसे भारत में सबसे तेज़ 'गैर-शताब्दी', 'गैर-राजधानी' और 'गैर-संपर्क क्रांति' ट्रेन होने का गौरव प्राप्त है.

भोपाल एक्सप्रेस की शान :'शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस' प्रतिष्ठित है और इसे भारत की "पहली" आईएसओ 9002 सर्टिफिकेट मिला है, क्योंकि यह एक सुरक्षित ट्रेन है. यह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच 702 किलोमीटर की दूरी 9 घंटे 20 मिनट में तय करती है और वापसी की यात्रा में 9 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली 'जनशताब्दी एक्सप्रेस,' इस ट्रेन को स्पीड के साथ लग्जरी का दर्जा भी मिला है. इसमें विस्टाडोम कोच जोड़ा गया है, जिससे सफर के साथ पर्यटन का भी मजा मिलता है. इसकी गति भी 130 किमी प्रति घंटा है. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से शाम 5.40 बजे रवाना होती है और जबलपुर स्टेशन पर यह रात 10.55 बजे तक पहुंचती है. इसी तरह जबलपुर से यह सुबह 5.30 बजे चलकर रानी कमलापति स्टेशन सुबह 11 बजे पहुंचती है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details