भोपाल।राजधानी भोपाल के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर पब्लिक के बीच में प्लेटफॉर्म पर पेशाब कर दी और वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है और जिसका लोकार्पण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
शख्स ने सार्वजनिक स्थान पर किया पेशाब:सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो जो कि राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, इसमें वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति जो कि शराब के नशे में धुत है, वह प्लेटफॉर्म पर पेशाब करते हुए दिख रहा है. ये कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 4 की घटना बताई जा रही है, घटना के समय प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, जिसमें काफी संख्या में महिलाए भी मौजूद थी. उसके बाद भी शक्स को किसी की परवाह नहीं की और आसपास खड़े हुए कई परिवार और महिलाएं के बीच उसने यह कृत्य किया, इतना ही नही. इस घटना के बाद नशे में धुत शख्स काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर ही घूमता रहा.