भोपाल।सीधी जिले में आदिवासी युवक पर बीजेपी नेता द्वारा पेशाब करने का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर आक्रामक है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा "भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है. यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है."
कांग्रेस बोली- पीड़ित पर कौन बना रहा दबाव :वहीं, मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए सवाल उठाया है कि इस मामले में पीड़ित आदिवासी युवक पर कौन दबाव बना रहा है. बता दें कि इस मामले में बताया जाता है कि पीड़ित आदिवासी युवक ने वीडियो में कहा है कि ये शख्स मैं नहीं हूं. इसके पहले शपथ पत्र देकर पीड़ित युवक ये कह चुका है कि वीडियो फर्जी है. इसके साथ ही कहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने खुद बचाने के लिए पहले पीड़ित को मानसिक रुप से विक्षिप्त बताया. कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि अगर वह विक्षिप्त है तो शपथ पत्र किसने क्यों और कैसे बनवाया.
पीड़ित के कथित शपथपत्र पर कांग्रेस हमलावर :कांग्रेस का कहना है कि शपथ पत्र बनाने वाले नोटरी को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत मे कहा "पहले बीजेपी की ओर से कहा गया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. जब हमने इसके साक्ष्य प्रस्तुत किए तो कहा गया कि पीड़ित विक्षिप्त है. उसके बाद शपथ पत्र आया, जिसमें कहा गया कि पीड़ित ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और वह आरोपी बीजेपी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं चाहता." बताया जाता है कि पुलिस बयान में पीड़ित ने कहा है कि वीडियो में वह नहीं है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित काफी डरा हुआ है. पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया है कि पीड़ित युवक मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ है.