भोपाल। सीधी जिले के एक वीडियो से पूरी भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर आ गई है. इस पूरे मामले में ETV Bharat ने जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा कि सरकार क्या कार्रवाई कर रही है इस पर गृहमंत्री ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि, कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा सरकार धर्म और जाति के आधार पर कार्रवाई करती है इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं है. जब कोई मुसलमान आरोपी होता है तो बिना किसी देरी के बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हो जाती है इस बात का जवाब में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सीधी पेशाब कांड के इस आरोपी के ऊपर लगे आरोप गंभीर हैं और उस को ध्यान में रखकर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाएगी.
चुना गया था विधायक प्रतिनिधि: गौरतलब है कि सीधी जिले में प्रवेश शुक्ला नामक व्यक्ति ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को ऊपर पेशाब किया था जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रवेश शुक्ला को सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है. इस मामले में बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का कहना है कि प्रवेश शुक्ला उनके प्रतिनिधि नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर अखबार की एक न्यूज क्लीपिंग सामने आई जिसमें प्रकाशित खबर के अनुसार प्रवेश शुक्ला विधायक प्रतिनिधि चुने जाने का जिक्र है.