मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vaccination Maha Abhiyan: टूटा पिछला रिकॉर्ड, शाम साढ़े 7 बजे तक 21 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए

By

Published : Aug 24, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 7:34 PM IST

मध्य प्रदेश अभी तक कोरोना के सेकेंड डोज को लेकर पिछड़ा हुआ है. इसलिए सरकार ने इस अभियान में दूसरे डोज को लेकर फोकस किया है. अभियान में 25 अगस्त को पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई जा रही है. बाकि 26 अगस्त को सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी.

mp-two-days-vaccination-maha-abhiyan
Vaccination Maha Abhiyan: 25-26 अगस्त को लगेगा टीका

भोपाल।कोरोना से जंग जीतने के लिए मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चलाया जाएगा. इस महा अभियान में वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर फोकस किया जाएगा. मध्य प्रदेश अभी तक कोरोना के सेकेंड डोज को लेकर पिछड़ा हुआ है. इसलिए सरकार ने इस अभियान में दूसरे डोज को लेकर फोकस किया है. अभियान में आज पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई जा रही है. जबकि 26 अगस्त को सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और कोरोना को हराकर प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में अपनी भागीदारी निभाएं.

ज्यादा वैक्सीनेशन से हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं

प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए वे घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें उन्होंने पंचायत सचिवों, सांसद, विधायक से भी लोगों से सीधे संपर्क करने को कहा है. जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने के साथ ही गांवों में मुनादी पिटवाने और शहरों में माइक से अनाउंसमेंट कराने की हिदायत भी दी है. सीएम ने कहा कि अधिक अधिक संख्या में टीकाकरण करके हम कोरोनी की तीसरी लहर को आने के पहले ही रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह दूसरा अभियान इसीलिए है कि जिन लोगों को अभी दूसरा डोज नहीं लगा है उनके टीकाकरण पर फोकस किया जा सके.

सीएम खुद करेंगे अभियान की मॉनिटरिंग

कोरोना संक्रमण को समाप्त करने और प्रदेशवासियों को संक्रमण से सुरक्षा देने के लिए शुरू किए जा रहे इस दो दिन के अभियान की तैयारियों का जायजा लेते हुए सीएम ने व्यवस्था की कमान भी अपने हाथ में ले रखी है. सीएम न केवल महाअभियान की तैयारियों को देख रहे हैं, बल्कि प्रदेश के 52 जिलों के प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमले के भी लगातार सम्पर्क में हैं. टीकाकरण महाअभियान के लिये वैक्सीन की डोज कम न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री खुद दिल्ली जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर वैक्सीन डोज की अतिरिक्त व्यवस्था भी कर कर लाए हैं.

ऐसे होगा टीकाकरण

प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए जो प्लान तैयार किया गया है उसके मुताबिक

- 25 अगस्त को 20 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा.

- 26 अगस्त को 10 लाख लोगों को सिर्फ दूसरा डोज लगाए जाने का फैसला लिया गया है.

- अगस्त माह में भारत सरकार से प्रदेश को मिले करीब 74.7 लाख डोज में से 73.9 लाख की खपत हो चुकी है.

- महाअभियान के लिए केंद्र की मदद से आवश्यक डोजेज की व्यवस्था की गई है.

- प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए पात्र 5 करोड़ 48 लाख 90 हजार की आबादी में अभी तक 3 करोड़ 32 लाख को फर्स्ट डोज और 64 लाख 90 हजार आबादी को सेकेंड डोज लग चुका है.

-जबकि मात्र 65 लाख लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है.

इंदौर में100 फीसदी वैक्सीनेशन के लिए हर घर तलाशी अभियान!

स्वच्छता में चार बार देश में परचम लहराने वाला क्लीन सिटी इंदौर (Clean City Indore) प्रदेश में सर्वाधिक वैक्सीनेटेड जिला है, इंदौर अब उन लोगों की सर्चिंग (Door to Door Searching) करने की तैयारी में है, जो वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं या नहीं लगवाना चाहते हैं या किसी कारणवश उन्हें टीका नहीं लगाया जा सका है. जिले में ऐसे लोगों की संख्या पांच फीसदी के करीब है, जिनका टीकाकरण अभी तक नहीं हुआ है, ऐसे में उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए 25 और 26 अगस्त को महा वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Mega Campaign) चलाया जाएगा, तीसरी लहर (Third Wave of Corona Pandemic) के कहर से पहले 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके.

डोज की कोई कमी नहीं, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का कहना है कि सरकार अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रही है, लेकिन लोग वैक्सीनेशन सेंटरों पर दूसरे डोज के लिए नहीं पहुंच पाते हैं, सरकार की तरफ से दूसरे डोज के लिए पूरी तैयारी है, अब जो छूटे हैं सरकार उन्हीं को टारगेट करके चल रही है. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

धर्म गुरूओं की ली मदद

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों से भी टीकाकरण महाअभियान-2 को सफल बनाने के लिए अपील की हैं. सीएम के आह्वान पर धर्म गुरूओं और विभिन्न समाजों के प्रमुखों ने वीडियो जारी कर समाज के लोगों से वैक्सीन की फर्स्ट और सेकेंड डोज लगवाने का आग्रह किया है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 7:34 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details