भोपाल।कोरोना से जंग जीतने के लिए मध्य प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चलाया जाएगा. इस महा अभियान में वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर फोकस किया जाएगा. मध्य प्रदेश अभी तक कोरोना के सेकेंड डोज को लेकर पिछड़ा हुआ है. इसलिए सरकार ने इस अभियान में दूसरे डोज को लेकर फोकस किया है. अभियान में आज पहली और दूसरी दोनों डोज लगाई जा रही है. जबकि 26 अगस्त को सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और कोरोना को हराकर प्रदेश को कोरोना मुक्त करने में अपनी भागीदारी निभाएं.
ज्यादा वैक्सीनेशन से हम तीसरी लहर को रोक सकते हैं
प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए वे घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करें उन्होंने पंचायत सचिवों, सांसद, विधायक से भी लोगों से सीधे संपर्क करने को कहा है. जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने के साथ ही गांवों में मुनादी पिटवाने और शहरों में माइक से अनाउंसमेंट कराने की हिदायत भी दी है. सीएम ने कहा कि अधिक अधिक संख्या में टीकाकरण करके हम कोरोनी की तीसरी लहर को आने के पहले ही रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह दूसरा अभियान इसीलिए है कि जिन लोगों को अभी दूसरा डोज नहीं लगा है उनके टीकाकरण पर फोकस किया जा सके.
सीएम खुद करेंगे अभियान की मॉनिटरिंग
कोरोना संक्रमण को समाप्त करने और प्रदेशवासियों को संक्रमण से सुरक्षा देने के लिए शुरू किए जा रहे इस दो दिन के अभियान की तैयारियों का जायजा लेते हुए सीएम ने व्यवस्था की कमान भी अपने हाथ में ले रखी है. सीएम न केवल महाअभियान की तैयारियों को देख रहे हैं, बल्कि प्रदेश के 52 जिलों के प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमले के भी लगातार सम्पर्क में हैं. टीकाकरण महाअभियान के लिये वैक्सीन की डोज कम न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री खुद दिल्ली जाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर वैक्सीन डोज की अतिरिक्त व्यवस्था भी कर कर लाए हैं.
ऐसे होगा टीकाकरण
प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए जो प्लान तैयार किया गया है उसके मुताबिक
- 25 अगस्त को 20 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा.
- 26 अगस्त को 10 लाख लोगों को सिर्फ दूसरा डोज लगाए जाने का फैसला लिया गया है.