भोपाल।मध्य प्रदेश सहित देश में कई जगहों पर ड्राइवरों की हड़ताल होने से उसके अलग-अलग तरह के प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. राजधानी भोपाल में नए साल के दूसरे दिन आज मंगलवार को कई स्कूलों को खुलाना था लेकिन बस चालकों की हड़ताल का असर अब प्रदेश के स्कूलों पर भी पड़ता दिख रहा है. (MP Truck Drivers Strike)
हड़ताल के चलते भोपाल में कई स्कूल बंद:राजधानी भोपाल में तो ड्राइवर्स की हड़ताल के कारण कई स्कूल ही बंद करने पड़ गये हैं. राजधानी के कई स्कूलों में अगले कुछ दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएगी, इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को मैसेज करके जानकारी दे दी है. (MP Truck Drivers Strike)
हिट एंड रन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी हड़ताल:मध्य प्रदेश में हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल चल रही है. इसकी वजह से स्कूल बसों के पहिए भी थम गए हैं. इसका असर उपस्थिति पर पड़ रहा है, स्कूल के शिक्षकों को इससे दिक्कत आ रही है. स्कूल संचालक और प्राचार्य अभिभावकों को बच्चों को स्कूल लाने और लेकर जाने की बात कह रहे हैं, जिससे बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हो रहे हैं.
स्कूल बंद होने पर लगेगी ऑनलाइन क्लासेस:कई स्कूल प्रबंधनों ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने और ले जाने का मैसेज भेजा है. हालांकि, स्कूलों में भले ही कक्षाएं नहीं लगेंगी लेकिन, ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी. इसके लिए स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लगाने को कहा है. स्कूल मैनेजमेंट ने इस संबंध में पैरेंट्स को मैसेज भेज दिया है.