मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवरों की हड़ताल के चलते स्कूलों में छुट्टी, कई स्कूलों ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेस

MP Schools closed: मध्य प्रदेश में हिट एंड रन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल जारी है. इसका प्रभाव प्रदेश के स्कूलों सहित तमाम आवश्यक वस्तुओं पर भी पड़ रहा है. एक ओर जहां स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ गई, वहीं प्रदेश में डीजल- पेट्रोल की किल्लत बढ़ गई है और फल सब्जियों के भाव भी बढ़ गये हैं.

MP Schools closed
एमपी स्कूलों में छुट्टी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 12:01 PM IST

Updated : Jan 2, 2024, 1:24 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सहित देश में कई जगहों पर ड्राइवरों की हड़ताल होने से उसके अलग-अलग तरह के प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. राजधानी भोपाल में नए साल के दूसरे दिन आज मंगलवार को कई स्कूलों को खुलाना था लेकिन बस चालकों की हड़ताल का असर अब प्रदेश के स्कूलों पर भी पड़ता दिख रहा है. (MP Truck Drivers Strike)

हड़ताल के चलते भोपाल में कई स्कूल बंद:राजधानी भोपाल में तो ड्राइवर्स की हड़ताल के कारण कई स्कूल ही बंद करने पड़ गये हैं. राजधानी के कई स्कूलों में अगले कुछ दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाएगी, इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को मैसेज करके जानकारी दे दी है. (MP Truck Drivers Strike)

हिट एंड रन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी हड़ताल:मध्य प्रदेश में हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल चल रही है. इसकी वजह से स्कूल बसों के पहिए भी थम गए हैं. इसका असर उपस्थिति पर पड़ रहा है, स्कूल के शिक्षकों को इससे दिक्कत आ रही है. स्कूल संचालक और प्राचार्य अभिभावकों को बच्चों को स्कूल लाने और लेकर जाने की बात कह रहे हैं, जिससे बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हो रहे हैं.

स्कूल बंद होने पर लगेगी ऑनलाइन क्लासेस:कई स्कूल प्रबंधनों ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने और ले जाने का मैसेज भेजा है. हालांकि, स्कूलों में भले ही कक्षाएं नहीं लगेंगी लेकिन, ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी. इसके लिए स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लगाने को कहा है. स्कूल मैनेजमेंट ने इस संबंध में पैरेंट्स को मैसेज भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:

MP में पेट्रोल के लिए हाहाकार, घंटों लगानी पड़ रही लाइन, सुरक्षा में बंट रहा पेट्रोल

MP में सड़क दुर्घटना कानून का जारी है विरोध, वाहनों के पहिए थाम ड्राइवर कर रहे आंदोलन

पेट्रोल और डीजल मिलने में परेशानी:ड्राइवरों की हड़ताल के चलते कई जगह पर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न मिलने से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, देर रात पुलिस की सुरक्षा में कई पेट्रोल पंप पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति भोपाल कलेक्टर द्वारा कराई गई है. इसके साथ ही फल सब्जियां और दूध की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पहल भी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.

फल सब्जियों के दाम बढ़े:कई जगहों पर आलू, प्याज और सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साथ ही आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की एक बैठक भी आयोजित होनी है जिसमें ड्राइवर के हड़ताल को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 2, 2024, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details