भोपाल। मध्य प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन ने RTO चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर चेकपोस्ट में अवैध वसूली के खिलाफ प्रदेश में हड़ताल पर जाने का एलान किया है. 16 दिसंबर को ट्रकों के पहिए थम जायेंगे, इस दिन भोपाल के अंबेडकर मैदान में ट्रक एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.
केंद्रीय परिवहन के आदेश के बाद भी एमपी में आरटीओ चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर पोस्ट नहीं हटे:केंद्रीय परिवहन के आदेश के बाद भी मध्य प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट और स्टेट बॉर्डर पोस्ट नहीं हटाए गए हैं. केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसमें आरटीओ अधिकारी और कर्मचारियों पर चेकपोस्ट एंट्री के लिए रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे. केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने कहा था कि जीएसटी के बाद बॉर्डर चेक पोस्ट की जरूरत नहीं है, फिर भी मध्य प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट से वसूली हो रही है. (MP Truck Association strike)
चेक पोस्टों पर रिश्वतखोरी और ड्राइवरों को घंटों रोकने का आरोप :मध्य प्रदेश में प्रतिदिन 6 से 7 हजार ट्रक रोज आते जाते हैं. इनमें से 4 हजार ट्रकों से बॉर्डर चेकपोस्ट पर 2 से 3 हजार रुपए की अवैध वसूली की जाती है. इसके लिए चार से आठ घंटे तक रोका जाता है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सी एन मुकाती का कहना है कि "बॉर्डर चेकपोस्ट गाड़ी के पेपर और ओवरलोर्डिंग के लिए बनाते हैं. आज डिजिटल के जमाने में सभी गाड़ियों के पेपर ऑनलाइन चेक किए जा सकते हैं और ओवरलोडिंग के नाम पर रिश्वत ली जाती है, केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रदेश सरकार को लगातर लिखने के बावजूद हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए हमने फैसला लिया है हमारे ट्रक हड़ताल पर रहेंगे."
भोपाल में हेल्थ आफिसर ने नगर निगम कर्मचारियों को दी गालियां, हड़ताल खत्म कराने बना रहे दबाव
हरकत में आया विभाग :मध्यप्रदेश के 50 हजार ट्रकों के पहिए थमने की चेतवानी के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया है, विभाग के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार शाम बैठक बुलाई है, जिसमें एसोसिएशन की मांगों पर सहमति बन सकती है, ट्रकों के पहिए थमने से आम जनता की परेशानी बढ़ सकती है.