मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Transfer अजीत केसरी बने वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव, वन विभाग के अफसर भी बदले - भोपाल केसरी को वित्त विभाग में एसीएस बनाया गया

मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कई वरिष्ठ अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है. जारी स्थानांतरण लिस्ट में अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी को वित्त विभाग में महत्वपूर्ण पद पर भेजा गया है. उन्हें वित्त विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. केसरी इसके पहले किसान कल्याण व कृषि विकास विभाग में अपर मुख्य सचिव पद पर आसीन थे. इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी भी बदल दिए गए हैं. (mp bhopal transfer) (ajit kesari acs of finance department)

mp bhopal transfer
अजीत केसरी बने वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव

By

Published : Oct 31, 2022, 6:04 PM IST

भोपाल। राज्य सरकार ने प्रदेश में बड़े अधिकारियों स्थानांतरण किया है.अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग जेएन कंसोटिया को वन विभाग और पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं अजीत केसरी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पास प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी भी रहेगी. इसके अलावा वन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक वर्णवाल को कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. (mp bhopal transfer) (ajit kesari acs of finance department) (forest department officers also changed)

किसको मिली कौन सी जिम्मेदारीः अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अजीत केसरी को वित्त विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके पास आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी भी रहेगी. प्रमुख सचिव वन विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अशोक वर्णवाल को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग को अपर मुख्य सचिव बनाया गया. अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा उद्याानिकी जेएन कंसोटिया को अपर मुख्य सचिव वन विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. (mp bhopal transfer) (ajit kesari acs of finance department) (forest department officers also changed)

Chhatarpur Teacher Farewell: टीचर के जाने पर फूट-फूट कर रोए छात्र, 13 साल से पदस्थ शिक्षक का हुआ तबादला, देखें Video

अभिजीत अग्रवाल को दोहरी जिम्मेदारीः अभिजीत को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम और राज्य लोक सेवा अभिकरण बनाया गया है. उनके पास सामाजिक सुरक्षा मिशन के मिशन संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. सुरेश कुमार को प्रबंध संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम से हटाकर उन्हें ग्वालियर राजस्व मंडल का सचिव बनाया गया है. मंत्रालय में उप सचिव अंशुल गुप्ता स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क का प्रबंधन संचालक बनाया गया है. (dual responsibility to abhijit agarwal) (mp bhopal transfer) (ajit kesari acs of finance department) (forest department officers also changed)

ABOUT THE AUTHOR

...view details