भोपाल। राज्य सरकार ने प्रदेश में बड़े अधिकारियों स्थानांतरण किया है.अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग जेएन कंसोटिया को वन विभाग और पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं अजीत केसरी को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके पास प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी भी रहेगी. इसके अलावा वन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक वर्णवाल को कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. (mp bhopal transfer) (ajit kesari acs of finance department) (forest department officers also changed)
किसको मिली कौन सी जिम्मेदारीः अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अजीत केसरी को वित्त विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. उनके पास आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के महानिदेशक पद की जिम्मेदारी भी रहेगी. प्रमुख सचिव वन विभाग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अशोक वर्णवाल को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग को अपर मुख्य सचिव बनाया गया. अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा उद्याानिकी जेएन कंसोटिया को अपर मुख्य सचिव वन विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग और उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई. (mp bhopal transfer) (ajit kesari acs of finance department) (forest department officers also changed)