मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Traffic News: पूरे प्रदेश में दो माह चलेगा सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान - दूसरे चरण में जागरुकता अभियान

घर से निकलते समय यदि आप दो पहिया या चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करने वाले हैं तो सीट बेल्ट और हेलमेट लगाना नहीं भूले. अन्यथा आपकी जेब और जान दोनों पर आफत आ सकती है. मध्यप्रदेश पुलिस अब हर गली-चौराहों पर ऐसे लोगों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने वाली है.

MP Traffic News
सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान

By

Published : Jul 7, 2023, 12:06 PM IST

भोपाल।ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए अब एमपी पुलिस लगातार दो महीने तक मध्यप्रदेश के सभी जिलों में बड़ा अभियान चलाएगी. अभियान के दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वाले टारगेट पर होंगे. एमपी पुलिस यह अभियान शुक्रवार यानि 7 जुलाई से शुरू कर रही है और 7 सितंबर तक चलेगा. अभियान दो तरह से चलाया जाएगा. पहला प्रदेश के सभी जिलों में टीम बनाकर गली-मोहल्ले से जुड़े तिराहे, चौराहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी. इसके बाद मौके पर ही नियमानुसार चालान बनाया जाएगा.

दूसरे चरण में जागरुकता अभियान :अभियान के दूसरे चरण में सभी स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर बड़ा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी जर्नादन ने बताया कि हर सप्ताह हुई कार्रवाई का ब्यौरा तैयार करके ईमेल से एक जगह एकत्रित किया जाएगा. इसके अलावा पोस्टर, पंपलेट, फ्लैक्स लगाकर इस कैंपेन को बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा. बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट में एक रिट पिटीशन लगी थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

हाईकोर्ट ने दिए हैं निर्देश :दरअसल लॉ स्टूडेंट ऐश्वर्या शांडिल्य की तरफ से सड़क दुर्घटना में हुई दो व्यक्तियों की मौत का हवाला देते हुए ग्वालियर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के निर्देश पर उक्त याचिका सुनवाई के लिए मुख्यपीठ में स्थानांतरित कर दी गई. इस रिट पिटीशन में कहा गया था कि दुर्घटना के समय यदि दो पहिया वाहन पर सवार दोनों लोग हेलमेट लगाए होते तो उनकी मौत नहीं होती. याचिकाकर्ता ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में सिर में चोट लगती है और इसी कारण वाहन चालकों की मौत हो जाती है. इस मामले में ट्रैफिक नियम तो हैं, लेकिन उनका सख्ती से पालन नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details