भोपाल।ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए अब एमपी पुलिस लगातार दो महीने तक मध्यप्रदेश के सभी जिलों में बड़ा अभियान चलाएगी. अभियान के दौरान सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वाले टारगेट पर होंगे. एमपी पुलिस यह अभियान शुक्रवार यानि 7 जुलाई से शुरू कर रही है और 7 सितंबर तक चलेगा. अभियान दो तरह से चलाया जाएगा. पहला प्रदेश के सभी जिलों में टीम बनाकर गली-मोहल्ले से जुड़े तिराहे, चौराहों पर वाहनों की चेकिंग करेगी. इसके बाद मौके पर ही नियमानुसार चालान बनाया जाएगा.
दूसरे चरण में जागरुकता अभियान :अभियान के दूसरे चरण में सभी स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर बड़ा जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई जी जर्नादन ने बताया कि हर सप्ताह हुई कार्रवाई का ब्यौरा तैयार करके ईमेल से एक जगह एकत्रित किया जाएगा. इसके अलावा पोस्टर, पंपलेट, फ्लैक्स लगाकर इस कैंपेन को बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा. बता दें कि जबलपुर हाईकोर्ट में एक रिट पिटीशन लगी थी.