मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Tourist: आप महिला और सोलो ट्रैवलर हैं तो MP में बेखौफ घूमिए...देश का पहला राज्य जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब पर्यटन सखी - एमपी हिंदी न्यूज

देश का पहला राज्य मध्य प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्यटन सखी हमेशा तत्पर रहेगी. अब एमपी में बेखौफ घूमिए.

MP Tourist News
पर्यटन सखी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 11:03 PM IST

सोलो ट्रैवलर हैं तो MP में बेखौफ घूमिए

भोपाल। अकेले सफर पर निकली किसी महिला की सबसे बड़ी फिक्र क्या हो सकती है. यही ना कि शुभ हो ना हो...उसकी यात्रा सुरक्षित कैसे होगी. आप कल्पना कीजिए कि मध्य प्रदेश में रात दो बजे आप किसी शहर के स्टेशन पर उतरें और आपके लिए एक महिला ड्राइवर की टैक्सी तैनात हो....आप नाव में अकेले सवारी का लुत्फ उठा रही हों ...और वहां भी आपकी नाव की पतवार किसी महिला के हाथ में हो...मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहां अब पर्यटन सखियों के साथ महिला सैलानियों को सुरक्षित और सुकून दायक सफर करवाया जाएगा...मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के इस प्रोजेक्ट की पंच लाइन भी इसे बयां करती है, अब दिल से देखो हिंदुस्तान का दिल...

महिलाओं की सुरक्षा के लिए है अब पर्यटन सखी
देहरी से बाहर निकली अब सबको घुमाऊंगी:पर्यटन सखी कौशल्या उस परिवार से आती है. जहां उसे शाम छह बजे के बाद घर से निकलने की मनाही थी. लेकिन कौशल्या ने हार नहीं मानी. खुद तो बाहर निकलना ही था, उसने सोचा कि उसके जैसी और लड़कियां जिन्हें वक्त बेवक्त बाहर निकलना पड़े तो आखिर ये कैसे मुमकिन होगा. कौशल्या कहती है, मैने तय कर लिया कि खुद गाड़ी सीख कर ड्राइवर बनूंगी और मदद करूंगी. कौशल्या संस्था संगिनी के साथ जुड़ी है और जल्द कार खरीदने के सथ भोपाल की महिला सवारियों को रात बिरात भी मुकाम तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है.

लड़कियों को काम के लिए बाहर निकालना चुनौती:मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ काम कर रही संस्था संगिनी की प्रमुख प्रार्थना मिश्रा का कहना है कि पर्यटन सखी बनाए जाने तक का रास्ता भी आसान नहीं. भोपाल जैसे शहर में जब हमने संपर्क किया अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेनिंग के लिए लड़कियों को बुलाया तो कुछ ही दिन में संख्या एक पर पहुंच गई. असल में युवतियों महिलाओं की प्राथमिकता अब घर बैठे काम की है. प्रार्थना कहती है ये उस शहर की बात कर रही हूं जहां पढ़ा लिखा तबका रहता है.

सोलो ट्रैवलर तो एमपी में बेखौफ घूमिए

कौन हैं ये पर्यटन सखी:महिला बाल विकास मंत्रालय के निर्भया प्रोजेक्ट के तहत मध्यप्रदेश में ये पर्यटन सखी की शुरुआत की गई. जहन में थी वो सोलो ट्रेवलर वो महिलाएं जो अकेले कहीं सफर पर निकलती हैं. मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग के इस प्रोजेक्ट के पीछे भी एक महिला साथी का अनुभव जमीन बना. मार्च 2025 तक के इस प्रोजेक्ट के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 30 करोड़ की राशि निश्चित की गई है. पर्यटन सखी वो भरोसेमंद साथ है जो किसी भी यात्रआ के दौरान महिला सैलानियों को ये अहसास कराता है कि वो किसी अनजान शहर और जगह पर होते हुए भी सुरक्षित हैं. असल में देश विदेश से आने वाली महिला पर्यटकों के साथ हुई हिंसक घटनाओं के बाद इस तरह से पर्यटन सखी की जरुरत महसूस हुई. इसके लिए 100 से अधिक संस्थाओं और प्रोफेशनल्स को एमपीटी ने अपने साथ जोड़ा.

ये भी पढ़ें...

एमपी के 50 पर्यटन स्थलों पर पर्यटन सखी:इस परियोजना में फिलहाल 20 संकुल के अंतर्गत 50 पर्यटन स्थलों के जरिए इस रणनीति को जमीन पर उतारा जा रहा है. इसमें चम्बल मालवा निमाड़ महाकौशल, बघेलखंड बुंदेलखंड के पर्यटन स्थल मसलन ओरछा खजुराहो सांची वन्य अभ्यारण्य शामिल हैं.

अब दिल खोल के हिंदुस्तान का दिल देखो: मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है. जहां महिला सैलानियों को ये अहसास कराने की वे हर सफर में सुरक्षित हैं. उसके साथ पर्यटन सखी होगी. गांव कस्बे से निकली युवतियों और महिलाओं को एक तरफ रोजगार मिला है. दूसरी तरफ महिला यात्रियों को भी ये अहसास कराया जा रहा है कि कैसे उनकी यात्रा सुविधा जनक सुखद और सुरक्षित हो.

पर्यटन स्थलों की सुरक्षा समुदाय का उद्देश्य बने:मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के संचालक डॉ. मनोज सिंह ने इसम के पर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम ये चाहते हैं कि पर्यटन स्थलों की सुरक्षा समुदाय का उद्देश्य बनें. समुदाय संकल्प ले कि पर्यटन स्थलों को सुरक्षित करना है. इस प्रोजेक्ट में हम महिला बाल विकास विभाग उच्च शिक्षा विभाग परिवहन विभाग की भी मदद ले रहे हैं.

Last Updated : Sep 4, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details