भोपाल। मध्य प्रदेश पर्यटन को इंटरनेशनल टूरिज्म एक्सपो एंड कॉन्क्लेव 2021 के 7वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव और पारिस्थितिकी पर्यटन राज्य और पर्यटन विपणन अभियान के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया. पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं जनसंपर्क शिव शेखर शुक्ला ने पुरस्कार प्रदान किए और दीप प्रज्वलित कर पुरस्कार समारोह की शुरुआत की.
बेस्ट वाइल्ड लाइफ एंड इको टूरिज्म का अवार्ड एमपी टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर युवराज पडोले ने, जबकि बेस्ट टूरिज्म मार्केटिंग कैंपेन का अवार्ड एमपी टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर दीपिका रॉय चौधरी ने ग्रहण किया.
एमपी में समृद्ध हो रहा है वन्य जीवन
मध्यप्रदेश समृद्ध वन्य जीवन से परिपूर्ण है. यहां 77,700 वर्ग किलोमीटर के वन क्षेत्र में, 11 राष्ट्रीय उद्यानों और 24 वन्यजीव अभयारण्यों के साथ कई वन्यजीव हॉट स्पॉट हैं. 526 की अधिकतम बाघ संख्या वाले मध्य प्रदेश के "टाइगर स्टेट" को भी हाल ही में 'द लेपर्ड स्टेट' और 'घड़ियाल स्टेट' का दर्जा मिला है. जो इसके वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को दर्शाता है.