भोपाल|प्रदेश में अनलॉक वन की शुरुआत के साथ ही सभी आर्थिक गतिविधियां एक बार फिर से शुरू होने लगी हैं. इसी कड़ी में अब प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग भी एक बार फिर से शुरू होगी. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने शूटिंग के लिए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसका पालन करना प्रोडक्शन हाउस के लिए अनिवार्य रहेगा.
देना होगा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया है कि गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रोडक्शन हाउस प्रदेश में शूटिंग कर सकते हैं. सीरियल की शूटिंग 28 जून से और फिल्मों की शूटिंग जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है. टूरिज्म बोर्ड ने फिल्म फैसिलिटेशन सेल एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत शूटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र भरकर देना होगा. इसके अलावा यह फार्म फिल्म और शूटिंग के निर्माता द्वारा संबंधित पदाधिकारी को फिल्म शूट की अनुमति के साथ पेश करना होगा. एडवाइजरी के मुताबिक जिस लोकेशन पर फिल्म या सीरियल की शूटिंग की जाएगी वहां पर 15 क्रू मेंबर इनडोर शूटिंग के लिए और आउटडोर शूटिंग के लिए 30 व्यक्तियों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा शूटिंग के सभी उपकरणों को रोजाना सेनिटाइज भी करना होगा.
लोकेशन पर करना होगा डॉक्टर को नियुक्त
गाइडलाइन में यह भी बताया गया है कि शूटिंग वाली जगह पर एक डॉक्टर नियुक्त करना जरुरी रहेगा. अगर फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी वजह से कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो जाता है, तो उस व्यक्ति को तुरंत आइसोलेट किया जाएगा और शूटिंग की लोकेशन को तुरंत खाली करना होगा. स्वास्थ्य विभाग की पूरी जांच के बाद ही फिल्म या सीरियल की शूटिंग दोबारा शुरू होगी. अगर किसी प्राइवेट लोकेशन पर शूटिंग की जा रही है तो संपत्ति मालिक के साथ भी अनुबंध करना जरूरी होगा. शूटिंग के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
प्रस्तावित प्रोजेक्ट की लिस्ट लोकेशन पर आवश्यक सेवाओं की अनुमति
इसके अलावा फिल्म और सीरियल की शूटिंग की लोकेशन पर केवल सिर्फ उन व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, जो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. चाहे वह फिल्म का अभिनेता हो या अभिनेत्री या फिर टेक्नीशियन. सभी को नियमों का पालन हर हाल में करना होगा. जबकि फिल्म लोकेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी रखनी होगी.
प्रदेश में प्रस्तावित हैं 24 प्रोजेक्ट
एमपी में इस वक्त फिल्मों के 24 प्रोजेक्ट प्रस्तावित है, जिनकी शूटिंग शुरु होनी है.भोपाल में लॉकडाउन से पहले फिल्म शेरनी और दुर्गावती की शूटिंग चल रही थी. हालांकि दुर्गावती की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन इस फिल्म का कुछ हिस्सा अभी शूट होना है. जो मध्य प्रदेश के जंगलों में शूट किया जाना है. जानकारी के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसी तरह टीवी सीरियल एक दूजे के वास्ते-2 की शूटिंग भी भोपाल के भेल क्षेत्र में होनी है, जो 28 जून से शुरू हो सकती है.