भोपाल।चुनावी साल में प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विभागों में भर्तियों के लिए कई परीक्षाएं कराई जा रही हों, लेकिन विधानसभा में सरकार का जवाब चौंकाने वाला है. कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव के सवाल के जवाब में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जवाब दिया है कि प्रदेश में 39 लाख युवा पंजीकृत बेरोजगार है, लेकिन पिछले तीन सालों में सिर्फ 21 आवेदकों को ही सरकारी नौकरी मिल सकी हैं. उधर, एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि निजी स्कूलों पर नियंत्रण के लिए किसी तरह के नियामक आयोग का सरकार गठन नहीं करेगी.
कांग्रेस विधायक ने पूछा सवाल :कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव में विधानसभा में सवाल पूछा था कि प्रदेश के रोजगार कार्यालय में कितने शिक्षित और अशिक्षित और अन्य बेरोजगार का पंजीयन जीवित हैं. क्या इन कार्यालय के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. 1 अप्रैल 2020 से अभी तक कितने बेरोजगारों को सरकारी कार्यालयों में रोजगार उपलब्ध कराया गया. रोजगार कार्यालय पर कितना व्यय किया जा रहा है. जवाब में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में रोजगार पोर्टल पर 37 लाख 80 हजार 679 शिक्षित और 1 लाख 12 हजार 470 अशिक्षित आवेदकों का पंजीयन जीवित हैं.