मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra MP: राहुल को मिली धमकी से डरे कांग्रेस नेता, सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग - राहुल गांधी को धमकी भरा पत्र

राहुल गांधी के नाम मिली धमकी का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस का मानना है कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से बीजेपी बौखलाई हुई है. वह हर तरह के हथकंडे अपना रही है.

Kamal Nath statement
कमलनाथ का बयान

By

Published : Nov 18, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:37 PM IST

भोपाल।भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश से पहले राहुल गांधी के नाम मिली धमकी का मामला सियासी तूल बनता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने एक ओर जहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले में अब राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी सुर से सुर मिलाए हैं. इधर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी हर मामले को सिर्फ मुद्दा बनाती है, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था काम पुलिस प्रशासन के हाथ में है.

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा

विपक्ष को सुरक्षा देने की प्रथा पुरानी: मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि मध्यप्रदेश में विपक्ष को सुरक्षा देने की प्रथा कांग्रेस के जमाने से चली आ रही है और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी यही उम्मीद है कि वे इसे जारी रखेंगे. जहां तक नेताओं को मिलने वाली धमकी का मामला है. तो यह तस्वीर राजीव गांधी के समय भी सामने आई थी. जब दक्षिण भारत यात्रा के दौरान उन्हें धमकी मिली थी, लेकिन उसके बाद दुखद घटना घटित हुई. जहां तक प्रदेश का सवाल है तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राहुल गांधी को कड़ी सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

कमलनाथ का बड़ा बयान

संघ प्रमुख से नहीं है परेशानी:हाल ही में मध्य प्रदेश दौरे पर आए सर संघ प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा बेफिक्र दिखे. उनका कहना था कि संघ के वो प्रमुख हैं.वह आएं, दौरे करें और बैठकें भी ले. उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है. जहां तक आदिवासी वोटरों को साधने का सवाल है तो बीते दिनों जनजातीय दिवस आयोजित कर बीजेपी आदिवासियों पर फोकस बढ़ा रही है.

आदिवासियों पर फोकस:तनखा का मानना है कि 2018 में आदिवासियों पर भाजपा ने ध्यान नहीं दिया था और यही वजह रही कि बड़ा वोट बैंक भाजपा के पाले से फिसल गया और आदिवासी सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. शायद यही वजह है कि भाजपा आदिवासियों पर लगातार फ़ोकस बढा रही है.

राहुल गांधी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी: जन्मदिन के मौके पर कमलनाथ के आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता पहुंचे. कमलनाथ ने जन्मदिन के मौके पर केक भी काटा. उधर राहुल गांधी को मिले धमकी भरे पत्र को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, वे पहले ही सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

MP: राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra को बम से उड़ाने, कमलनाथ को गोली मारने की धमकी, कोरियर से मिला खत

केक विवाद बीजेपी का बनाया हुआ मुद्दा:कमलनाथ ने केक विवाद को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बीजेपी का बनाया हुआ मुद्दा है. वह हर मामले को मुद्दा बनाती है, लेकिन सच्चाई क्या है वह वीडियो में दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी के नाम इंदौर में मिले धमकी भरे पत्र पर कमलनाथ ने कहा कि, यात्रा और राहुल गांधी की सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर चुका हूं. अब यह पुलिस को देखना है. सुरक्षा का काम पुलिस प्रशासन के हाथ में है.

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details