भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए नए साल में 20 तीर्थ दर्शन ट्रेनें चलाने जा रही हैं. इन स्पेशल तीर्थ दर्शन ट्रेनों के माध्यम से बुजुर्गों को रामेश्वरम, अयोध्या, कामाख्या, शिर्डी, द्वारका, पुरी, काशी जैसे प्रसिद्ध स्थलों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. पहली ट्रेन 21 जनवरी को महू से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. रामेश्वरम के लिए 27 जनवरी को बुरहानपुर, 25 फरवरी का मुरैना से और 25 मार्च को नीमच से ट्रेन रवाना होगी.
किस तारीख को कहां से जाएगी ट्रेन
- कामाख्या के लिए अनूपपुर से 30 जनवरी को, खंडवा से 16 मार्च को ट्रेन रवाना .
- द्वारका के लिए रीवा से 24 जनवरी को ट्रेन रवाना होगी. इसके अलावा सरईग्राम से 13 मार्च, छतरपुर से 24 मार्च को ट्रेन जाएगी.
- शिर्डी के लिए छतरपुर से 2 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी.
- पुरी के लिए महू से 6 फरवरी को, सरईग्राम से 8 फरवरी को, भिंड से 16 फरवरी को, ब्यावरा से 23 फरवरी को, शिवपुरी से 29 मार्च को ट्रेन रवाना होगी.
- अयोध्या के लिए बैतूल से 11 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी। इसके अलावा खंडवा से 28 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी.
- काशी के लिए बालाघाट से 14 फरवरी को, महू से 19 फरवरी और शिवपुरी से 21 मार्च को ट्रेन रवाना होगी.