मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Teerth Darshan Yojana नए साल में इन स्थानों से चलेंगी तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेनें, जानें कब और कैसे करें आवेदन - एमपी तीर्थ दर्शन योजना ट्रेन 2023

एमपी में 2023 में सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के तहत एक बार फिर से बुजुर्गों को तीर्थों के दर्शन के लिए भेजा जाएगा. जिसके लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.

MP Teerth Darshan Yojana
एमपी सरकार की द्वारा तीर्थ दर्शन योजना

By

Published : Dec 29, 2022, 10:35 PM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने के लिए नए साल में 20 तीर्थ दर्शन ट्रेनें चलाने जा रही हैं. इन स्पेशल तीर्थ दर्शन ट्रेनों के माध्यम से बुजुर्गों को रामेश्वरम, अयोध्या, कामाख्या, शिर्डी, द्वारका, पुरी, काशी जैसे प्रसिद्ध स्थलों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. पहली ट्रेन 21 जनवरी को महू से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. रामेश्वरम के लिए 27 जनवरी को बुरहानपुर, 25 फरवरी का मुरैना से और 25 मार्च को नीमच से ट्रेन रवाना होगी.

किस तारीख को कहां से जाएगी ट्रेन

  • कामाख्या के लिए अनूपपुर से 30 जनवरी को, खंडवा से 16 मार्च को ट्रेन रवाना .
  • द्वारका के लिए रीवा से 24 जनवरी को ट्रेन रवाना होगी. इसके अलावा सरईग्राम से 13 मार्च, छतरपुर से 24 मार्च को ट्रेन जाएगी.
  • शिर्डी के लिए छतरपुर से 2 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी.
  • पुरी के लिए महू से 6 फरवरी को, सरईग्राम से 8 फरवरी को, भिंड से 16 फरवरी को, ब्यावरा से 23 फरवरी को, शिवपुरी से 29 मार्च को ट्रेन रवाना होगी.
  • अयोध्या के लिए बैतूल से 11 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी। इसके अलावा खंडवा से 28 फरवरी को ट्रेन रवाना होगी.
  • काशी के लिए बालाघाट से 14 फरवरी को, महू से 19 फरवरी और शिवपुरी से 21 मार्च को ट्रेन रवाना होगी.

MP CM Teerth Darshan Yojana भोपाल मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 10 नई ट्रेनों का संचालन होगा

2022 में चली सिर्फ 19 तीर्थ दर्शन ट्रेन:कोरोना की वजह से पहले दो साल तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर ब्रेक लग गया था. इस साल से कोरोना के मामले में राहत मिली, लेकिन बहुत कम ट्रेन ही रवाना हुई. इस साल सिर्फ 19 ट्रेन ही चलाई गई है. हालांकि नए साल में इस योजना के तहत करीबन 20 हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को मुफ्त में तीर्थ स्थलों तक पहुंचने का मौका मिलेगा. इस योजना के तहत तीर्थ यात्रा के लिए यात्रा, खाने-पीने और रूकने का पूरा खर्च सरकार के खर्चे पर होता है. खाने-पीने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी उठाता है. तीर्थ यात्रा के दौरान भजन मंडली की भी व्यवस्था की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details