मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Teachers Transfer: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, जारी होने वाली है ट्रांसफर लिस्ट, जानिए शिक्षा विभाग की क्या है तबादला नीति - शिक्षा विभाग की तबादला नीति

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिक्षा विभाग में तबादले (MP Teachers Transfer) शुरू हो गए हैं. लंबे समय से ट्रासंफर की बाट जोह रहे शिक्षकों के लिए ये राहतभरी खबर है. ट्रांसफर की प्रक्रिया 16 अगस्त यानी आज से 31 अगस्त तक चलेगी. शिक्षा विभाग का दावा है कि इन तबादलों के बाद कोई भी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं रहेगा.

MP Teachers Transfer
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, जारी होने वाली है ट्रांसफर लिस्ट

By

Published : Aug 16, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 10:32 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बारे में विभाग ने सूची तैयारी कर ली है. ये ट्रांसफर शिक्षा मंत्री के अनुमोदन से होंगे. इसके तहत जिले के अंदर ही शिक्षकों के ट्रांसफर होंगे. विशेष परिस्थिति में संभाग के अंदर भी ट्रांसफर हो सकेंगे. ट्रांसफर के लिए काफी दिन पहले शिक्षकों से आनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इसके बाद व्यापक स्तर पर शिक्षकों ने आवेदन किए थे. इन आवेदनों में शिक्षकों ने अपनी समस्याएं लिखकर ट्रांसफर की मांग की है. (MP Teachers Transfer)

शिक्षकों में बढ़ी बेचैनी :बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने कुछ दिन पहले भी सीमित मात्रा में शिक्षकों के ट्रांसफर किए थे. इसमें व्याख्याता और प्राचार्य शामिल थे. इसके बाद से ही शिक्षक ट्रांसफर कराने के लिए लगातार मांग कर रहे थे. इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बीते सोमवार को ट्रांसफर संबंधी आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों के ट्रांसफर जिले के अंदर होंगे. कुछ विशेष परिस्थितियों एक जिले से दूसरे जिले में भी तबादले हो सकेंगे. ये आदेश जारी होते ही शिक्षकों ने भोपाल की दौड़ लगानी शुरू कर दी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कुछ अफसरों के भी होंगे तबादले :सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों के अलावा सीमित मात्रा में अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए जाएंगे. ट्रांसफर करने से पहले शिक्षकों के आवेदन की गहराई से जांच की जा रही है कि क्या वास्तव में जो समस्या बताई गई है, वह कितनी सत्य है. कई आवेदन ऐसे हैं जिनमें पत्नी या पति दूसरी जगह पर पदस्थ हैं. ऐसे आवेदनों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि तबादला नीति के तहत इस पर जोर दिया गया है कि ऐसे स्कूलों में शिक्षकों को भेजा जाए जहां स्टाफ की बहुत कमी है या किसी स्कूल में शिक्षक ही नहीं है. (MP Teachers Transfer)

Last Updated : Aug 16, 2023, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details