मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में स्कूल नहीं जाएंगे शिक्षक, दिया जाए कोरोना योद्धा सम्मान: मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस - teachers be given honor of corona warrior

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खुल चुके हैं, वहीं जिस इलाके के बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार घर-घर जाकर पढ़ाया जा रहा है. जिसका अब विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने मांग की है कि, शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाए.

mp-teachers-congress-has-demanded-that-teachers-be-given-honor-of-corona-warrior-in-bhopal
स्कूल

By

Published : Oct 8, 2020, 2:50 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 3:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बीच 21 सितंबर से स्कूल खुल चुके हैं और आधे स्टाफ स्कूल आ रहे है. वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने 'हमारा घर- हमारा विद्यालय' अभियान शुरू किया है, जिन इलाकों के बच्चे स्कूल नहीं आ सकते, वहां शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जिसका अब विरोध शुरू हो गया है. साथ ही शिक्षकों ने मांग की है कि, उन्हें भी कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाए.

मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने की ये मांग

शिक्षकों का कहना है कि, उन्हें शिक्षा विभाग से आदेश जारी हुआ है कि, वे स्कूल में पढ़ाए या ऑनलाइन पढ़ाए या फिर 'हमारा घर- हमारा विद्यालय' अभियान के तहत घर-घर जाकर शिक्षा दें. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच इस तरह शिक्षकों के बाहर फिल्ड पर काम करने से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जा रहा है.

शिक्षकों ने रखी अपनी बात

शिक्षकों का कहना है कि, कोरोना महामारी के बीच शिक्षकों ने कोरोना योद्धा की तरह काम किया, बावजूद इसके शिक्षक दिवस पर उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला. उन्होंने कहा कि, जिस तरह डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार, कोरोना महामारी के बीच फील्ड पर काम करते रहे, उसी तरह शिक्षकों ने भी स्कूलों के कार्यो के अलावा अन्य गैर शैक्षणिक कार्य किए. शिक्षकों की रेलवे में ड्यूटी लगाई गई, जनगणना में ड्यूटी लगाई गई, प्रदेशभर के कोरोना मरीजों की काउंसलिंग और कॉल सेंटर पर बैठकर लोगों की बीमारी की जानकारी जुटाने सहित अन्य कार्य शिक्षकों ने किए. ऐसे में शिक्षकों का आरोप है कि, कोरोना संक्रमण के बीच 50 शिक्षकों की कोरोना के चलते मृत्यु हो गई, उनको कोरोना योद्धा का सम्मान भी नहीं मिला.

ये भी पढ़े-किसकी सरकार ? राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दावा, उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर जीतेगी बीजेपी

अब शिक्षकों का कहना है कि, विभाग स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन शिक्षक कोरोनाकाल में स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि कई शिक्षक कोरोना संक्रमित हैं और कई शिक्षकों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है. ऐसे में अगर सामान्य दिनों की तरह स्कूल खुलते हैं, तो यह संक्रमण बच्चों तक भी पहुंचेगा. जिसे देखते हुए शिक्षकों की मांग है कि, स्कूलों को ना खोला जाए.

मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने रखी ये मांग

मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस की मांग है कि, स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों को कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट दें, शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए. जिसको लेकर शिक्षक कांग्रेस ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को पत्र भी लिखा है. साथ ही राज्यपाल को भी पत्र लिखकर शिक्षकों को कोरोना योद्धा का सम्मान दिलाने की मांग कर चुके हैं.

Last Updated : Oct 8, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details