मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सभी EFA स्कूल में लागू होगा "स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर सॉल्यूशन'', मंत्री परमार ने लिया फैसला - Madhya Pradesh State Board of Open School Education

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई. जहां निर्देश दिए गए कि सभी EFA (Education for all) स्कूलों में स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर सॉल्यूशन (Smart Claus Room Clicker Solution) लागू होगा.

M.P. State Open School Education Board executive meeting held
म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक आयोजि

By

Published : Sep 29, 2020, 11:35 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की कार्यकारिणी की 43वीं बैठक, मंत्रालय में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Minister of State for School Education Inder Singh Parmar) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश कुमार जाटव, संचालक मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh State Board of Open School Education) पीआर तिवारी उपस्थित रहे.

बैठक में प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय विद्यालयों को EFA (Education for all) स्कूल के रूप में विकसित करने पर सहमति दी गई. जिनका संचालन मध्यप्रदेस राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड करेगा. इसके साथ ही ईएफए स्कूलों के विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिये कम्प्यूटर आधारित 'स्मार्ट क्लॉस-रूम क्लिकर'' सॉल्यूशन सिस्टम लागू किये जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई.

इसके अलावा बैठक में मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आगामी शैक्षणिक सत्र से डीपीएड, कौशल विकास से संबंधित सर्टिफिकेशन कोर्स, प्रत्येक जिले में विद्यालयों के लिये वाद्य यंत्रों की व्यवस्था, जिलों के संकलन केंद्रों पर कंप्यूटर लैब्स की स्थापना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत तौर पर चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details