भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर बाजार से 750 करोड़ रुपए कर्ज लिया है, 9 साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से ये कर्ज लिया गया है, जनवरी 2019 से लेकर अब तक सरकार 23000 करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज ले चुकी है. वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वित्तीय प्रबंधन बनाने और विकास परियोजनाओं की गति को बरकरार रखने के लिए बाजार से कर्ज लिया गया है, जोकि राज्य सरकार की कर्ज लेने की निर्धारित सीमा के भीतर है. मार्च 2029 तक इस कर्ज की अदायगी की जाएगी.
मध्यप्रदेश सरकार पर अब तक कितना है कर्ज