भोपाल। बीजेपी की बैठक को आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीति तय करने के साथ ही 10 सितंबर से छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बीजेपी के पदाधिकारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी जामवाल देखेंगे. प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों, प्रभारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक, समीक्षा और आगे आने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के बारे में भी पूछा जाएगा.
वीडी शर्मा विंध्य के दौरे पर : बैठक से पहले विंध्य क्षेत्र में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा. विंध्य में नगरीय और पंचायत चुनावों में आप और कांग्रेस का दबदबा बढ़ा है. बीजेपी ने बिगड़ते समीकरण को साधने की तैयारी कर ली है. इसी के तहत वीडी शर्मा रीवा, सीधी, सिंगरौली के दौरे पर हैं, वहां वहां बूथ स्तर तक की बैठकें लेंगे.