चेन्नई। मद्रास आईआईटी परिसर में महाराष्ट्र के एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. युवक बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है. केदार सुरेश मद्रास आईआईटी परिसर में कावेरी छात्रावास में रह रहा था. कॉलेज प्रशासन ने कोट्टुरपुरम पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना दी.
महाराष्ट्र के छात्र ने मद्रास IIT में किया सुसाइड, जांच जारी - बीटेक छात्र सुरेश केदार ने मद्रास में सुसाइड किया
महाराष्ट्र के बीटेक के छात्र ने मद्रास आईआईटी में सुसाइड कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
![महाराष्ट्र के छात्र ने मद्रास IIT में किया सुसाइड, जांच जारी IIT Madras](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18312501-thumbnail-16x9-aa.jpg)
सुसाइड से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें
- खून बेच सिलेंडर भरवाया, बेटी के इलाज में जायदाद बिकी, कर्ज से कमर टूटी तो कर ली खुदकुशी
- Indore Crime News: टाइम पर पति के घर नहीं आने से नाराज नवविवाहिता ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
- Tikamgarh Mass Suicide: पुलिसवालों की धमकी के बाद परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या! कमलनाथ ने CM से की जांच की मांग
जांच में जुटी चेन्नई पुलिस:जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोट्टूरपुरम थाना पुलिस ने केदार सुरेश का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. बता दें IIT मद्रास में छात्रों के आत्महत्या का इस साल चौथा और 2018 के बाद से 12वां मामला है. इससे पहले, 2 अप्रैल को, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. यह छात्र पश्चिम बंगाल का मूल निवासी था और उसकी उम्र 32 वर्ष थी. मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है. साथ ही मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.