मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, शिवराज ने की राज्यपाल की मुलाकात - राज्यपाल मंगू भाई पटेल

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगू भाई पटेल की मुलाकात के बाद से ये कयास लगाये जा रहे हैं कि शिष्टाचार भेंट के दौरान सीएम ने राज्यपाल से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की है. ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी में ये विस्तार हो सकता है, क्योंकि अभी भी कैबिनेट में 4 बर्थ खाली हैं.[MP Speculation of Shivraj cabinet expansion]

Speculation of Shivraj  cabinet expansion in Madhya Pradesh
शिवराज ने की राज्यपाल की मुलाकात

By

Published : Dec 25, 2022, 9:09 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल की मुलाकात भले ही शिष्टाचार की भेंट हो, लेकिन मुख्यमंत्री की टाइमिंग को लेकर सियासी गलियारों में फिर मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट जोर पकड़ने लगी है. माना जा रहा है कि शिवराज सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की और उन्हें सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी और साथ ही विधानसभा की कार्रवाई पर भी चर्चा की. लेकिन, मुलाकात के बीच ये अटकलें जोर पकड़ रही हैं कि दोनों के बीच हुई मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई है.

शिवराज सिंह कर चुके हैं मंत्रियों से चर्चा :बता दें किमुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान और भाजपा संगठन ने मंत्रियों के परफॉर्मेंस ऑडिट पर चर्चा करते हुए मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को लेकर भी मंथन किया है. अब माना जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभागों में छटनी होगी और कईयों के विभाग भी बदले जाएंगे. सूत्रों की माने तो जनवरी ने मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है, मंत्रिमंडल में अभी 4 पद खाली हैं. शिवराज मंत्रिमंडल में 10 से 12 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे और कई पुराने चेहरों को बदला जाएगा. अभी मुख्यमंत्री को मिलाकर कैबिनेट में 31 सदस्य हैं, 4 पद खाली हैं. इन चार पदों के साथ नॉन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को बदला जा सकता है. हाल ही में हुई कोर कमेटियों की बैठक में इस पर सहमति बन गई है, कई मंत्रियों की शिकायतें भी कोर कमेटी तक पहुंची हैं.

MP Aagar Review Meeting राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों पर CM बोले- कलेक्टर खुद करें समीक्षा

सिंधिया समर्थक फिर मंत्रिमंडल में दिखाई देंगे:फिलहाल सिंधिया के कोटे से 6 कैबिनेट और 3 राज्यमंत्री हैं. मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल नवंबर माह में ही संभावित था, लेकिन गुजरात चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया. अब मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी हो चुका है और अब कैबिनेट विस्तार को लेकर केंद्रीय भाजपा हाईकमान की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details