मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की सौम्या ने लिया संकल्प, वर्ल्ड कप फीस से उठाएंगी 5 गरीब महिला क्रिकेटरों का अभ्यास खर्च, शिवराज ने दिया आशीर्वाद - वर्ल्ड कप फीस से उठाएंगी 5 गरीब क्रिकेटरों खर्च

भारतीय अंडर-19 वीमेंस विश्व कप विजेता टीम की सदस्य एमपी की सौम्या तिवारी ने एक बड़ा संकल्प लिया है. उन्होंने घर लौटने के बाद कहा कि वह अपनी वर्ल्ड कप फीस से 5 गरीब महिला क्रिकेटरों के अभ्यास का खर्च उठाएंगी.

mp soumya took a big resolution
एमपी की सौम्या ने लिया बड़ा संकल्प

By

Published : Feb 4, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 9:24 PM IST

एमपी की सौम्या ने लिया बड़ा संकल्प

भोपाल।वीमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भोपाल लौटी सौम्या तिवारी का अभिनंदन किया गया. इस दौरान सौम्या ने कहा कि वर्ल्ड कप में मिलने वाली मैच फीस से वो 5 निर्धन महिला खिलाड़ियों के प्रैक्टिस का खर्चा उठाएंगी. भोपाल की सड़कों पर विश्व विजेता बनकर आई सौम्या तिवारी का जुलूस निकाला गया. जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उनकी क्रिकेट अकादमी अरेरा क्लब में एमपीसीए और बीडीसीए के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया.

MP: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ETV भारत से सौम्या की बात, जिस रणनीति पर कर रहे थे काम उससे ही मिली जीत

शिवराज के साथ किया पौधरोपणः सौम्या कहती हैं कि वह देखती हैं कि पैसे के अभाव में कई खिलाड़ी आगे बढ़ नहीं पाती. ऐसे में उन्होंने निर्णय लिया है कि 5 खिलाड़ियों की प्रैक्टिस खर्चा वह अपनी मैच फीस से देंगी. इसके पहले सौम्या में अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया. परिवार में उनके माता-पिता और बहन साक्षी भी इस दौरान मौजूद रहीं. सीएम ने भी सौम्या को खूब आशीर्वाद दिया और कहा कि प्रदेश की बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कर रही हैं.

आज होने वाले T20 Under-19 महिला वर्ल्ड कप में खेलेगी भोपाल की सौम्या, परिवार में खुशी का माहौल

सीनियर टीम में शामिल होना लक्ष्यः सौम्या कहती हैं कि अब उनके जीवन का अगला लक्ष्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना है और देश को विश्व स्तर पर खिताब दिलाना है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी लगातार जारी रखेंगी. मैच के दौरान हुए प्रेशर और अन्य बातों को शेयर करते हुए सौम्या कहती हैं कि उन्होंने एक रणनीति बनाई थी. टीम के सभी लोगों ने यह डिसाइड किया था कि किसी भी तरह पिच पर टिके रहना है और लक्ष्य को जितनी जल्दी हो सके हासिल करना है. सौम्या कहती हैं कि उनके दिमाग में सिर्फ यही बात थी कि वह पूरा मैच फिनिश करके ही जाएं और ऐसा ही उन्होंने किया जब विनिंग शॉट लगाया. वहीं सौम्या के कोच सुरेश चेनानी कहते हैं कि जिस तरह से सौम्या ने मैच फिनिश किया, उन्हें भी पूरी उम्मीद थी. सौम्या हर एग्जाम में शुरू से लेकर अभी तक पास हुई है और क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है. सुरेश चेनानी को उम्मीद है कि आगे भी सौम्या सीनियर टीम में शामिल होगी और सभी का नाम रोशन करेंगी.

Last Updated : Feb 4, 2023, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details