भोपाल।“हम अपनी मांगें पूरी होने तक हड़ताल बंद नहीं करेंगे.” यह कहना है भोपाल जेल में बंद सिमी (SIMI) आतंकियों का. अपनी मांगों को लेकर करीब एक महीने से आतंकी भूख हड़ताल कर रहे हैं. इन्हें जेल में लिक्विड फूड दिया जा रहा है. उनकी ये हड़ताल तब और तेज हो गई जब जेल प्रबंधन ने उनके द्वारा घर पर चिट्ठी लिखने पर रोक लगा दी. इसके बाद से आतंकियों ने लिक्विड फूड और पानी भी लेना बंद कर दिया. जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने इनसे बातचीत करके भूख हड़ताल समाप्त करने को कहा. लेकिन आतंकियों ने हड़ताल खत्म करने से साफ इंकार कर दिया. MP SIMI Terrorist strike
चार आतंकी हैं भूख हड़ताल पर :जेल अधीक्षक राकेश बांगरे का कहना है कि जेल प्रबंधन ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है. अब जेल में बंद भूख हड़ताल कर रहे सिमी के चारों आतंकी अपने परिवार को चिट्ठी नहीं लिख सकेंगे. जेल प्रशासन ने उनकी एक-दूसरे से मुलाकात पर भी रोक लगा दी है. जो आतंकी हड़ताल कर रहे हैं, उनमें अबू फैसल, कमरुद्दीन, कामरान और शिवली शामिल हैं. इन चारों ने एक-एक कर भूख हड़ताल शुरू की थी. इन्होंने नियमानुसार भूख हड़ताल से पहले जेल प्रबंधन को लिखित सूचना दी थी. इसके बाद जेल प्रबंधन की तरफ से इनके खिलाफ वॉर्निंग लेटर जारी किया गया. तब भी चारों ने हड़ताल खत्म नहीं की. MP SIMI Terrorist strike