भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के साथ शराबबंदी मुहिम (Sharabbandi muhim Uma Bharti) में शामिल होंगे. शराबबंदी के खिलाफ जागरूकता अभियान के लिए सरकार आगे आई है. शिवराज सरकार ने उमा भारती के साथ जागरुकता अभियान में शामिल होने का फैसला किया है. उमा भारती ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है. (Shivraj Sarkar with Uma Bharti) (Agitation prohibition liquor in MP)
दो अक्टूबर से शुरू हो रहा है अभियान :उमा भारती ने 2 अक्टूबर से शराबबंदी अभियान की शुरुआत करने का ऐलान किया था. उमा ने कहा था कि सरकार नशा और शराब बंदी को लेकर जागरूकता चला रही है, लेकिन हमारा धर्मयुद्ध फिर भी जारी रहेगा और तब तक जारी रहेगा, जब तक परम लक्ष्य ना मिल जाए. उमा भारती के फिर से कड़े तेवर देखते हुए शिवराज सरकार ने इस मुहिम में शामिल होने का फैसला किया है.
शराबबंदी पर उमा भारती का कैंपेन शेड्यूल Liquor Ban in MP: उमा भारती के शराबबंदी अभियान ने पकड़ा जोर! गांधी जयंती तक रहेगा बरकरार, निकालेंगी पैदल मार्च
उमा भारती को साधने की कोशिश :गौरतलब है कि शिवराज सरकार पर ये लगातार आरोप लग रहा है कि नई शराब नीति में शराब बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है. उमा भारती के शराबबंदी मुहिम को शिवराज सरकार ने कभी तवज्जो नहीं दी. अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने के दौरान उमा भारती ने कई बार आक्रामक तेवर अपनाए. इसके बाद भी सरकार खामोश रही. इसके बाद हाल ही में प्रीतम लोधी प्रकरण हो गया. लोधी समाज शिवराज सरकार से नाराज है. उमा भारती की लोधी समाज में मजबूत पकड़ है. इसके मद्देनजर शिवराज सरकार इन हालातों में उमा भारती को नाराज नहीं करना चाहती.
(Sharabbandi muhim Uma Bharti) (Shivraj Sarkar with Uma Bharti) (Agitation prohibition liquor in MP) (Liquor Ban MP Campaign starts 2nd October) (Shivraj Singh Uma bharati)