भोपाल (Agency, PTI)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर नगर निगम के ग्रीन बांड के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल मिशन फॉर रिजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (एएमआरयूटी) और स्मार्ट सिटी मिशन के साथ शहरों की क्रेडिट रेटिंग करवाना अनिवार्य कर दिया है, जिसे उन्होंने नगरपालिका बांड जारी करने की दिशा में पहला कदम बताया. उन्होंने कहा कि इंदौर 2018 में एनएसई पर अपने बांड सूचीबद्ध करने वाला देश का पहला शहर है.
बांड से मिली राशि से तेज विकास :सीएम शिवराज ने कहा कि हमें इस साल 5 और शहरों में यह लक्ष्य हासिल करना है. रोडमैप बनाकर हम इसे अगले 8-10 महीनों में हासिल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि यदि बांड से धन प्राप्त होगा तो शहरों के विकास में तेजी आएगी. सीएम ने कहा कि भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर लीक से हटकर विचारों के साथ सोचता और काम करता है. उन्होंने कहा कि इंदौर ने अपनी सिटी बस सेवा में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए 126 चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है, जबकि गीले कचरे से उत्पन्न बायो सीएनजी का इस्तेमाल सिटी बसों को चलाने के लिए किया जाएगा.