भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पेंशनर्स को महंगाई राशि 5 फीसदी बढ़ाए जाने पर अपनी सहमति दे चुके हैं. सरकार के इस फैसले के बाद पेंशनर्स की महंगाई राहत राशि 28 से बढ़कर 33 फीसदी हो जाएगी. हालांकि इससे राज्य सरकार पर करीबन 80 करोड़ रुपए का आर्थिक बोझ पड़ेगा. इसमें से 20 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ सरकार देगी, जबकि बाकी राशि मध्यप्रदेश सरकार का वहन करना होगी.
MP पेंशनर्स को शिवराज सरकार देगी तोहफा, जानिए कितने फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता - पेंशनर्स को बढ़ी हुई महंगाई राहत
मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को राज्य सरकार बढ़ी हुई महंगाई राहत देने (Government gifts to pensioners) की तैयारी कर रही है. यह राहत 5 फीसदी की हो सकती है. महंगाई राहत राशि बढ़ाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ से सहमति मिल चुकी है. वित्त विभाग की सहमति के बाद राज्य सरकार भी पेंशनर्स को महंगाई राहत देने के पक्ष में है. माना जा रहा है कि जल्द ही इसके आदेश जारी कर दिए जाएंगे. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीबन 5 लाख पेंशनर्स को (5 lakh pensioners benefited) फायदा पहुंचेगा. पेंशनर्स को 500 से 5500 तक का फायदा होना बताया जा रहा है.
![MP पेंशनर्स को शिवराज सरकार देगी तोहफा, जानिए कितने फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता Government gifts to pensioners](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17060194-thumbnail-3x2-shivraj.jpg)
सितंबर माह में हुई थी बढ़ोत्तरी :महंगाई राहत राशि 6 फीसदी बढ़ाए जाने से पेंशनर्स को 500 रुपए से लेकर साढ़े 5 हजार रुपए तक का आर्थिक फायदा होगा. इससे करीब 5 लाख पेंशनर्स को फायदा पहुंचेगा. इसके पहले सरकार ने सितंबर माह में पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 6 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी. इसके बाद सातवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर्स की महंगाई भत्ता 28 फीसदी हो गया था. हालांकि प्रदेश के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. पेंशनर्स भी कर्मचारियों की तरह महंगाई राहत देने की मांग कर रहे थे.