भोपाल।एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज लोगों को हिजाब पहनने से रोक रहे हैं, इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओवैसी ने इतनी लंबी तकरीर कभी साक्षी और श्रद्धा के मामले में नहीं की, जितनी इस मुद्दे पर कर रहे हैं. दरअसल, ये उनकी पीड़ा है और उनकी मानसिकता जिहादी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह मामले में सरकार ने स्कूल संचालकों के पासपोर्ट की जांच करने के निर्देश दिए हैं. वह कब-कब और कितनी बार विदेश गए हैं, इसकी जांच के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा इस मामले में क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके निर्देश दमोह एसपी और दमोह कलेक्टर को दिए गए हैं.
यहां खुलेंगे 5 नए पुलिस थाने :मध्यप्रदेश में 5 नए पुलिस थाने बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. भोपाल जिले में एक नया थाना कजलीखेड़ा एवं जिला खरगोन में मुख्यालय पर वर्तमान में स्थित पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना जैतापुर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है. सीधी जिला स्थित पुलिस चौकी मडवास एवं पुलिस चौकी सेमरिया तथा जिला देवास स्थित पुलिस चौकी कमलापुर को पुलिस थाने बनाने की प्रक्रिया भी विचाराधीन है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं. शेष 7 जिलों अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाड़ी व आगर में विशेष न्यायालयों की स्थापना के बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी.