भोपाल।स्कूल शिक्षा की रैंकिंग की जारी हो गई है, कक्षा 1 से 8 तक का जिलेवार रिपोर्ट कार्ड मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया. फिलहाल कमलनाथ का छिंदवाड़ा नम्बर एक पर है तो राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन तो 20 में भी नहीं आए हैं. दरअसल एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के मीडिल स्कूलों की टॉप रैंकिंग जारी की है, इसके लिए शिक्षकों की स्किल, छात्रों की पढाई और अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं का सर्वे किया गया था.
बड़े शहरों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर घटिया:स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंंह परमार ने यह रैंकिंग जारी करते हुए माना है कि "अभी मप्र के सरकारी मिडिल स्कूलों में व्यवस्थाओं में बड़ा सुधार करना बाकी है, खास तौर सर्वे में यह बात सामने आई है कि मप्र का जितना बड़ा शहर है, उसके सरकारी स्कूलों की शिक्षा का स्तर उतना ही घटिया है." टॉप रैंकिग में छोटे शहरों ने बाजी मारी है, तो वहीं प्रदेश का एक भी महानगर टॉप टेन में जगह नहीं बना पाया. यहां तक कि राजधानी भोपाल भी 32 वें नंबर पर रहा, आइए आपको दिखाते हैं शिक्षा विभाग की रैंकिंग के हिसाब से जिलेवार स्थिति.