मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल शिक्षा विभाग ने की शुरू ऑनलाइन प्रतियोगिता, पेरेंट्स भी ले सकेंगे हिस्सा - राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की हैं जो कि पांच चरणों में होंगी. इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ ही दादा-दादी, माता-पिता लॉकडाउन का अनुभव साझा कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

Madhya Pradesh Text Book Corporation Bhopal
मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल

By

Published : May 19, 2020, 3:26 PM IST

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें शासकीय स्कूलों के छात्र लॉकडाउन का अनुभव साझा करेंगे. ये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 20 जून तक चलेगी यह जिन्हें 5 चरणों में आयोजित किया जा रहा है. इसमें बच्चेअभिभावक और शिक्षक भी हिस्सा लेंगे. लॉकडाउन के चलते छात्रों की कक्षाएं भी ऑनलाइन लगाई जा रही हैं. ऐसे में इस लॉकडाउन में छात्र किस तरह का अनुभव ले रहे हैं. इसे साझा करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को एक प्लेटफार्म दिया है.

ऑनलाइन प्रतियोगिता

सर्वश्रेष्ठ अनुभवों को ना सिर्फ पुरस्कृत किया जाएगा, बल्कि विभाग की वार्षिक पत्रिका में भी प्रकाशित किया जाएगा. ये प्रतियोगिताएं 20 जून तक आयोजित की जाएंगी.

प्रतियोगिता का पहला चरण

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का पहला चरण शुरू हो चुका है. पहले चरण में छठवीं से आठवीं के विद्यार्थी 100 से 150 शब्द और 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी 200 से 250 शब्दों में लॉकडाउन का अनुभव लिखेंगे.

प्रतियोगिता का दूसरा 'पीढ़ियों का ज्ञान'

दूसरा चरण 24 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी हिस्सा लेंगे इस चरण का नाम होगा 'पीढ़ियों का ज्ञान', जिसमें घर के वरिष्ठ सदस्य एक से दो पेज में अपने जीवन के ऐसे अनुभवों व कोरोना महामारी जैसी अन्य राष्ट्रीय या वैश्विक संकट का सामना किया हो उस समय समाज ने उस का कैसे सामना किया था, इन अनुभवों को लिखेंगे.

तीसरा चरण 'परवरिश'

तीसरा चरण 31 मई से 6 जून तक आयोजित किया जाएगा, जिसका नाम होगा 'परवरिश' छात्रों को पालकों को सहयोग, इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के अभिभावक भाग ले सकेंगे, उन्हें 1 से 2 पेज में कोरोना संकट के लॉकडाउन के समय में अपने बच्चों को शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने में किए गए सहयोग को साझा करना होगा.

चौथा चरण

7 जून से 13 जून तक प्रतियोगिता का चौथा चरण चलेगा, जिसमें विद्यार्थी लॉकडाउन के अनुभव को साझा करेंगे इस दौरान उन्होंने क्या कुछ नया किया है, इसे वे अपने अनुभव में साझा करेंगे इसके साथ ही वह अपने हुनर की एक फोटो भी लेख में लगाएंगे.

पांचवा चरण

प्रतियोगिता का पांचवा चरण 20 जून तक चलेगा, इसमें शिक्षकों को लॉकडाउन में अपनाई गई नवाचारी शैक्षिक गतिविधियां साझा करनी होंगी.

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सभी ने कुछ ना कुछ सीखा है. इसी को विभाग ने सहेजने का प्रयास किया है. पांच चरणों की प्रतियोगिता में से बेहतरीन अनुभव को एनुअल मैगजीन में प्रकाशित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details