भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्यस्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें शासकीय स्कूलों के छात्र लॉकडाउन का अनुभव साझा करेंगे. ये राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 20 जून तक चलेगी यह जिन्हें 5 चरणों में आयोजित किया जा रहा है. इसमें बच्चेअभिभावक और शिक्षक भी हिस्सा लेंगे. लॉकडाउन के चलते छात्रों की कक्षाएं भी ऑनलाइन लगाई जा रही हैं. ऐसे में इस लॉकडाउन में छात्र किस तरह का अनुभव ले रहे हैं. इसे साझा करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को एक प्लेटफार्म दिया है.
सर्वश्रेष्ठ अनुभवों को ना सिर्फ पुरस्कृत किया जाएगा, बल्कि विभाग की वार्षिक पत्रिका में भी प्रकाशित किया जाएगा. ये प्रतियोगिताएं 20 जून तक आयोजित की जाएंगी.
प्रतियोगिता का पहला चरण
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का पहला चरण शुरू हो चुका है. पहले चरण में छठवीं से आठवीं के विद्यार्थी 100 से 150 शब्द और 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी 200 से 250 शब्दों में लॉकडाउन का अनुभव लिखेंगे.
प्रतियोगिता का दूसरा 'पीढ़ियों का ज्ञान'
दूसरा चरण 24 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें दादा-दादी, नाना-नानी हिस्सा लेंगे इस चरण का नाम होगा 'पीढ़ियों का ज्ञान', जिसमें घर के वरिष्ठ सदस्य एक से दो पेज में अपने जीवन के ऐसे अनुभवों व कोरोना महामारी जैसी अन्य राष्ट्रीय या वैश्विक संकट का सामना किया हो उस समय समाज ने उस का कैसे सामना किया था, इन अनुभवों को लिखेंगे.