मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP School Education स्कूल शिक्षा विभाग कल करेगा जिलों की रैंकिंग, इसके बाद लिए जाएंगे सुझाव - इसके बाद लिए जाएंगे सुझाव

राज्य शिक्षा केन्द्र स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिलों में संपादित किए जा रहे कार्यों के आधार पर सत्र 2022-23 के प्रथम त्रैमासिक जिलों की रैकिंग तय की जाएगी. माह जून, जुलाई और अगस्‍त 2022 में संपादित हुए हर कार्य और उपलब्धि के आधार पर जिलों को नंबर दिए जाएंगे. संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि प्राथमिकताओं तथा गणना प्रणाली के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्रथम तिमाही में प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश के सभी 52 जिलों की रैकिंग एमपी एज्‍युकेशन पोर्टल पर जारी की जायेगी. MP School Education, Rank districts tomorrow, suggestions of collectors

MP School Education Department
स्कूल शिक्षा विभाग कल करेगा जिलों की रैंकिंग

By

Published : Sep 14, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 3:14 PM IST

भोपाल । रैंकिंग जारी होने के बाद सभी जिला कलेक्टर्स से सुधारात्मक सुझाव लिए जाएंगे. संचालक धनराजू ने बताया कि गुणवता एवं समय सीमा में कार्य निष्पादन के साथ ही जिलों के मध्य एक स्वस्थ्य प्रतियोगिता भाव पैदा करने की दृष्टि से यह व्यवस्था लागू की गई है. पूर्व में विगत सत्र 2021-22 का वार्षिक जिला रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया था. इस सत्र से प्रत्‍येक त्रैमास में यह व्‍यवस्‍था लागू की जा रही है.

रैंकिंग के बाद सुधार होगा :इस व्यवस्था के तहत राज्य शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सभी जिला शिक्षा केन्द्रों एवं डाइटस तथा शिक्षा महाविद्यालयों जैसे प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यों को हर त्रैमास कसौटी पर कसा जायेगा और प्राप्ताकों के आधार पर सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. रिपोर्ट में प्राथमिकता के आधार पर अनेक कार्य बिंदु निर्धारित किए गए हैं. जिनमें कृत कार्यों को सामने रखकर जिलों की रिपोर्ट और रैंकिंग तैयार होगी. इन कार्यों को मुख्यतः बच्चों के नामांकन एवं ठहराव, गुणवत्ता पूर्ण शैक्षिक उपलब्धियां, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समानता, अद्योसंरचना एवं भौतिक सुविधाएं और सुशासन प्रक्रियाएं आदि को 6 मुख्य भागों में बाटा गया है.

अर्धवार्षिक परीक्षा में फेल हुए छात्रों की लगेगी एक्सट्रा क्लास

सीएम ने दिए थे निर्देश :कुल 32 सूचकांक सम्मिलित हैं. इनमें प्रत्‍येक तिमाही की प्राथमिकता के अनुसार समसामायिक रूप से परिवर्तन किए जाते रहेंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व में निर्देशित किया था कि जिलों की शैक्षिक रैंकिंग प्रणाली विकसित की जाए. सभी जिलों के जिला परियोजना अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों के मध्य भी रिपोर्ट साझा की जायेगी. MP School Education, Rank districts tomorrow, suggestions of collectors

Last Updated : Sep 14, 2022, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details