मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में प्रिंटिंग कॉस्ट से महंगी मिल रही हैं CBSE की किताबें, जिला प्रशासन बेसुध - school books cost

मप्र में सीबीएसई स्कूलों पर जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है. हाल यह है कि जो किताबें सीबीएसई स्कूलों ने बच्चों को खरीदने का बोला है, वे प्रिंटिंग कीमत से तीन गुना महंगी मिल रही हैं. ईटीवी भारत ने बुक पब्लिशर्स से जब महंगी किताबों के दाम पूछे तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की किताबों की कॉस्टिंग 70 फीसदी तक कम है.

MP school books cost
स्कूल की महंगी किताबें

By

Published : Mar 27, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:47 AM IST

भोपाल। सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 6वीं की मॉरल साइंस बुक 48 पेज की हैै और इसका रेट 68 रुपए है, जबकि प्रिंटिंग कॉस्ट महज 25 रुपए है. वहीं इसी कक्षा की 168 पेज वाली हिन्दी पुस्तक की कॉस्ट 439 रुपए लिखी गई है, जबकि इसकी प्रिंटिंग कॉस्ट भी महज 135 रुपए है. इसी साल की 136 पेज वाली कंप्यूटर बुक का रेट 496 रुपए रखा गया है और इसकी प्रिंटिंग कॉस्ट भी 118 रुपए प्रति पुस्तक आ रही है. ऐसे ही 72 पेज वाली जीके बुक का रेट 290 रुपए रखा है और बुक प्रिंटर्स ने इसकी कॉस्ट 80 रुपए बताई है. यह तो सिर्फ उदाहरण मात्र हैं और शहर के दो बड़े प्रतिष्ठि स्कूलों के ही हैं, ऐसा हाल हर स्कूल में है और सभी किताबों के दाम तीन गुना हैं. यानी मार्जिन निकालने के बाद भी लगभग दोगुनी कीमत में पुस्तक बेची जा रही हैं.

सीबीएसई स्कूलों को आदेश की परवाह नहीं:यह रेट सामने लाने के लिए ईटीवी भारत ने शहर के दो बड़े स्कूलों की किताबों की पेज संख्या, क्वालिटी जब प्रिंटर्स को बताई तो उन्होंने बताया कि यह तो प्रिंटिंग कॉस्ट से तीन गुना है. कमाल की बात यह है कि इस मामले में स्कूल प्रशासन भी कोई एक्शन लेने को तैयार नहीं है, एक और बड़ी बात यह सामने आई कि जितनी किताबें खरीदने के लिए कहा जाता है, उसमें कई इस्तेमाल नहीं होती है. यह हाल तब है, जबकि 7 मार्च को जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि यदि कोई स्कूल अभिभावकों को एक निश्चित दुकान से कापी-किताब खरीदने या गणवेश लेने के दबाव बनाएगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सीबीएसई स्कूल इस आदेश की परवाह नहीं कर रहे हैं।.

इन खबरों पर भी एक नजर:

हर स्कूल की दुकान फिक्स है:जिला प्रशासन का आदेश जारी होने के बाद स्कूलों ने पुस्तकों की सूची लगाई गई है और कहीं नहीं लिखा कि किस दुकान से पुस्तकें खरीदना है. एक फ्रेंचाइजी में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावक ने बताया कि उन्हें मौखिक बताया जा रहा है कि पुस्तकें कहां मिलेगी. ऐसे में अभिभावकों के पास दूसरा विकल्प नहीं बचता, गलती से वे किसी दूसरी दुकान पर चले जाएं तो उन्हें किताबें नहीं मिलती हैं. हाल यह है कि पहली से आठवीं तक की किताबों के सेट 3000 से 6000 रुपये तक मिल रहे हैं. ईटीवी भारत के पास कक्षा 3 और 6 के बिल मौजूद हैं, जिला प्रशासन ने आदेश दिए थे कि सीबीएसई स्कूल किताबों की सूची पोर्टल पर अपलोड करेंगे, लेकिन शहर के करीब 100 सीबीएसई स्कूलों में से 40 ने ही लिस्ट सार्वजनिक की है.

लिखित शिकायत आती है तो कार्रवाई करते हैं:जिला शिक्षा अधिकारीनितिन सक्सेना का कहना है कि "जिला प्रशासन ने किताबों की सूची वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश देर से दिए थे और स्कूलों ने सूची सार्वजनिक भी की है. जिन्होंने नहीं की, उन्हें नाेटिस भेजे जा रहे हैं. रही बात दाम की तो इसका भौतिक परीक्षण तभी करवा सकते हैं, जब कोई अभिभावक लिखित शिकायत करें. फिलहाल अभी तक हमें लिखित शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही शिकायत मिलेगी तो हम कार्रवाई करेंगे."

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details