भोपाल।ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आने पर अब भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान सामने आया है. साध्वी प्रज्ञा ने शाहरुख खान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "ये वो लोग हैं जो बोलते थे हम सुरक्षित नहीं है. इन लोगों ने हमेशा पाकिस्तान की मदद की है. कमाते यहां है लगाते वहां है. इन लोगों ने कभी भारत की मदद नही की. अब देश भक्त लोग ही यहां पनपेंगे. ऐसे लोगों की असलियत सबके सामने आती जा रही हैं."
'ये लोग खाते यहां हैं, लगाते पाकिस्तान में हैं'
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं .इस बार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को अपना निशाना बनाया है. आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि ये वो लोग हैं, जो कहते थे कि हम भारत में सुरक्षित नहीं हैं लेकिन कभी भी इन लोगों ने अगर सहायता की है, तो सिर्फ पाकिस्तान की . ये वो लोग हैं, जो खाते यहां हैं और लगाते वहां हैं.
'ऐसे लोगों की संतानें ऐसे ही काम करती हैं'
इतना ही नहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक्टर शाहरुख खान पर हमला करते हुए आगे कहा कि 'ये वो लोग हैं, जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड का ग्लेमरस जीवन ही अपनाया है, लेकिन धरातल के जीवन से उनका कोई नाता नहीं होता. जिनके पास अति धन होता है और वो उसे अच्छे कार्यों में खर्च नहीं करते, तो ऐसे लोगों की संताने इस तरह के काम करती हैं.' साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोगों की असलियत सामने आती जा रही है आगे भी जो कुछ होगा, वो सबके सामने आ जाएगा.
'अब भारत में सिर्फ वे ही रहेंगे, वे ही पनपेंगे'
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भारत में अब बस देशभक्तों की जरूरत है. उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भटका हुआ बताया और कहा कि ऐसे काम सिर्फ वही लोग करते हैं, जिनके जीवन में कोई लक्ष्य नहीं होता है. ऐसे लोग ही भटकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिस भारत से दुश्मन देश दहलते हैं, स्वभाविक है कि, देश में भी गैर कानूनी काम करने वाले भी भय में रहते ही होंगे. यहां अब देशभक्तों की जगह है. वही यहां रहेंगे, वही यहां पनपेंगे, बाकि के लिये ईश्वर जानें.
साध्वी के विवादित बयान
'मेरे श्राप के कारण ही करकरे की मौत हुई'
मुंबई हमले में शहीद होने वाले जांबाज हेमंत करकरे (Hemant karkare) को लेकर भाजपा एमपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने जून 2021 में कहा था, कि वे उनको शहीद नहीं मानती. उन्होंने कहा कि हेमंत करकरे कुछ लोगों के लिए देशभक्त हो सकते हैं लेकिन असली देशभक्त अलग सोचते हैं. उन्होंने कहा कि उसने मेरे बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मेरे आचार्य-शिक्षक की अंगुलियों और पसलियों को तोड़ा. मुझे झूठे केस में फंसा गया.' प्रज्ञा ने कुछ साल पहले कहा था कि उनके श्राप के कारण ही महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफसर करकरे की मौत हुई.
'गौमूत्र पीने से कोरोना नहीं होता'
भोपाल में मई 2021 में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का ये बयान भी खूब सुर्खियों में रहा. सांसद ने दावा किया कि उन्होंने कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ़ लिया है. उनका कहना है कि वे गोमूत्र पीती हैं और भगवान को याद करती रहती हैं. इसलिए उन्हें कभी कोरोना नहीं हो सकता. प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए ट्ववीट भी किया .उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर और उषा ठाकुर को सरकार को कोरोना नियंत्रण की जिम्मेदारी तुरंत सौंप देनी चाहिए.