भोपाल। योग दिवस के मौके पर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली से इलाज कराकर भोपाल पहुंची गई हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. वहीं उनके कोरोना काल में भोपाल से गायब होने के सवाल पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो गायब नहीं हुई थीं. बल्कि दिल्ली स्थित एम्स में अपना इलाज करा रही थीं. साध्वी ने कहा कि लंबे समय से उनकी एक आंख में समस्या चल रही है और दूसरी आंख से भी कुछ धुधंला दिखाई देता है. इसी वजह से वो दिल्ली में थीं, फिर लॉकडाउन के चलते वो भोपाल वापस नहीं लौट सकी.
लंबे समय बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा लौटीं भोपाल, कहा- गायब नहीं, दिल्ली में चल रहा था इलाज - सांसद साध्वी प्रज्ञा पहुंची भोपाल
लंबे समय बाद दिल्ली से इलाज कराकर भोपाल लौटीं सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी कार्यालय में योग करती नजर आईं. वहीं शहर से गायब होने के सवाल पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो कहीं गायब नहीं हुई थी बल्कि आंख का इलाज कराने दिल्ली गई थी.
बता दें कोरोना काल में कांग्रेसियों ने भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गायब होने के पोस्टर चस्पा कर दिए थे. हालांकि पिछले दिनों बीजेपी नेताओं ने भी कहा था कि साध्वी प्रज्ञा को एक आंख से दिखना बंद हो गया है.
खैर अर्से बाद वह नजर आईं तो उन्हें दो लोग सहारा देकर ले जा रहे थे. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जनता से जुड़े रहने के लिए उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. जिसके जरिए प्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने आम जनता की समस्याओं का निराकरण किया है. वहीं साध्वी प्रज्ञा ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 9 साल तक कांग्रेस ने उन्हें प्रताड़ना दी है. जिसके चलते उनका बार-बार स्वास्थ्य खराब होता है.