भोपाल। स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया के तत्वाधान में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग फुटबॉल-2021 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मौजूद रही. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शील्ड और मैडल दिए.
पिछले कई दिनों से जारी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भेल के मैदान में जारी है, जिसमें भोपाल टीम ओर जबलपुर टीम का फाईनल मैच हुआ. इसमें भोपाल टीम विजय रही.
फुटबॉल प्रीमियम लीग में शामिल हुई साध्वी प्रज्ञा, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला - स्पोर्ट्स टूरिज्म इंडिया
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग फुटबॉल-2021 के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर साध्वी प्रज्ञा शामिल रही. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शील्ड और मैडल पुरस्कृत किए.
![फुटबॉल प्रीमियम लीग में शामिल हुई साध्वी प्रज्ञा, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला Football Premium League](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10402668-981-10402668-1611758355682.jpg)
फुटबॉल प्रीमियम लीग
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि खेल में किसी टीम की हार होती है और किसी की जीत. उन्होंने कहा कि टीम की हार ही उसकी जीत के लिए प्रेरणा का काम करती है. इसलिए हार और जीत के बीच खिलाड़ियों के मन में किसी प्रकार का द्वेष नहीं आना चाहिए. खेल को हमेशा राष्टभक्ति के साथ खेलना चाहिए.