भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार हर वर्ग को खुश करने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत समाज के कई वर्ग के सम्मेलन सीएम शिवराज आयोजित कर चुके हैं. इसके साथ ही सरकार की नजर कर्मचारियों पर भी है. यहां तक कि आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के लिए भी सम्मेलन हो चुके हैं. कर्मचारियों के हरेक वर्ग को साधकर शिवराज सरकार उनकी वेतनवृद्धि भी कर रही है. आंगनबाड़ी व सहायिकाओं की वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है. इसके साथ ही हाल ही में ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन बढ़ाया गया है.
शिवराजसरकार की खुलकर प्रशंसा :अब शिवराज सरकार शिक्षकों को साधने में लग गई है. बेरोजगारों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लांच की जा रही हैं. इनमें सीखो और कमाओ के तहत युवाओं को लाभ दिया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को शिवराज सरकार ने रोजगार मेले का आयोजन किया. इस मौके पर वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 'मैं मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले 5.5 हजार से ज्यादा शिक्षकों को बधाई देता हूं. मुझे बताया गया कि पिछले 3 साल में एमपी में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है. इसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है.'