भोपाल।ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीचमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में प्रदेश का योगदान न्यूनतम 1.3 प्रतिशत है. प्रदेश के 49 जिले का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के 2300 इंजेक्शन आ गए हैं. इसके अलावा रविवार को 3850 इंजेक्शन और मिल जाएंगे. साथ ही देश के लिए 12000 टेबलेट भी आ गई है. उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश को 13514 ब्लैक फंगस के इंजेक्शन मिल चुके हैं.
MP Black Funges Update: प्रदेश को मिली ब्लैक फंगस की टैबलेट और इंजेक्शन - black fungus treatment
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 30899 पर पहुंच गई है. इस बीच सीएम ने बताया कि देश में कोरोना के मामलों में प्रदेश का योगदान न्यूनतम 1.3 प्रतिशत है.
ब्लैक फंगस
Black Fungus: इंजेक्शन नहीं मिलने से ब्लैक फंगस के 39 मरीजों की मौत
24 घंटे में कोरोना के 1640 पॉजिटिव मरीज
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 30899 पर पहुंच गई है. वहीं प्रदेश की 7 दिन की पॉजिटिविटी रेट 3.2 है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं पूरे प्रदेश में अब तक 7959 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.