मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Samarsata Yatra: वीडी शर्मा ने किया समरसता यात्रा के रथ को रवाना, सागर में बनेगा 100 करोड़ की लागत का रविदास मंदिर - एमपी में निकलेगी समरसता यात्रा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संत शिरोमणि रविदास मंदिर के निर्माण के लिए समरसता यात्रा के रथों को रवाना किया. 25 जुलाई से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के 5 स्थानों से यह समरसता यात्रा निकलेगी.

MP Samarsata Yatra
रथ को रवाना करते बीजेपी नेता

By

Published : Jul 23, 2023, 8:42 PM IST

भोपाल।प्रदेश सरकार सागर में रविदास महाराज का 100 करोड़ की लागत का मंदिर बना रही है. इस मंदिर के निर्माण में समाज के हर वर्ग की भागीदारी हो इसके लिए जनअभियान परिषद के संयोजन में 25 जुलाई से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के 5 स्थानों से संत रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा निकलेगी. इन यात्राओं में शामिल रहने वाले रथों को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और लाल सिंह आर्य ने भोपाल से रवाना किया है. इस दौरान रथ में रहने वाली रविदास की चरण पादुकाओं को सिर पर उठाकर इन सभी ने रथों तक रखा.

संत रविदास की पूजा करते वीडी शर्मा और लाल सिंह आर्य

वीडी शर्मा बोले बीजेपी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि "सागर में बनने वाला भव्य संत रविदास मंदिर सामाजिक समरसता का एक प्रमुख केंद्र बनेगा. भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. समाज का प्रत्येक वर्ग किस प्रकार आगे बढ़े और उसका उत्थान हो, इसके लिए भाजपा सरकार की नीति और नीयत है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मैहर में सामाजिक समरसता के केंद्र संत श्री रविदास का मंदिर साढ़े 3 करोड़ की लागत से बनाया है. जिसके बाद अब सागर में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनेगा. इस मंदिर निर्माण में हर समाज शामिल हो इसके समरसता यात्राएं निकलेगी." भेल मंदिर स्थित संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्राओं में निकलने वाली संत रविदास की चरण-पादुकाओं व कलश का पूजन भी किया गया.

पीएम और सीएम अनुसूचित वर्ग के हितैषी: बीजेपी से अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि "दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस देश में 70 सालों से अधिक सत्ता में रही, लेकिन कभी भी उसे संत रविदास, वाल्मिकी, कबीरदास और भीमराव अंबेडकर की याद नहीं आई. उनके लिए अनुसूचित वर्ग सिर्फ एक वोटबैंक रहा है. अगर सही मायनों में अनुसूचित वर्ग का कोई हितैषी है तो वह नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सागर में 100 करोड़ से संत रविदास का मंदिर बनाने का निर्णय लिया है.

सिर पर उठाए चरण पादुकाएं

यहां पढ़ें...

रथ की पूजा करते वीडी शर्मा

45 जिलों से निकलेगी यात्रा:25 जुलाई से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के 5 स्थानों से 45 जिलों में संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्राएं पहुंचेगी व 7 जिलों में उपयात्राएं निकलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता इन यात्राओं को रवाना करेंगे. प्रदेश भर में भ्रमण करने के पश्चात् यह यात्राएं 11 अगस्त तक सागर की सीमाओं तक पहुंचेंगी. 12 अगस्त को सागर में सभी यात्राएं सामूहिक निकलेंगी. जिसके बाद यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के भव्य मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. 25 जुलाई से शुरू होने वाली यह यात्राएं 18 दिनों तक प्रदेश में भ्रमण कर आमजन से जुड़ेगी. यात्राओं के माध्यम से प्रदेश के 55 हजार गांवों से मिट्टी और 350 से अधिक नदियों से जल एकत्रित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details