जबलपुर। शिवराज मंत्रिमंडल पर नजर रखने के लिए कांग्रेस शैडो कैबिनेट बनाने जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस शिवराज मंत्रिमंडल पर अपनी नजर बनाए रखेगी, ताकि भ्रष्टाचार न हो सके. भाजपा ने कांग्रेस की इस शैडो केबिनेट पर तंज कसा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इससे ज्यादा हास्यास्पद बात और कुछ नहीं हो सकती है कि कांग्रेस अब शैडो कैबिनेट के जरिए हमारी सरकार पर नजर रखेगी. अगर कमलनाथ सरकार अपने कैबिनेट मंत्रियों पर नजर रखती तो शायद उनकी सरकार गिरने की नौबत नहीं आती.
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार में भ्रष्टाचार, तबादला उद्योग और अराजकता का ठिकाना नहीं था. कांग्रेस शैडो कैबिनेट जरूर बना रही है लेकिन उससे कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. कांग्रेस का ये हथकंडा सिर्फ खबरों में बने रहने का है. वहीं राकेश सिंह ने राजस्थान के सियासी ड्रामे पर कहा कि कांग्रेस के भीतर लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. कांग्रेस में किस नेता का क्या जनाधार है उसकी पार्टी के अंदर कोई अहमियत नहीं होती. यही वजह है कि ये जो असंतोष लगातार नेताओं के सीने में पनप रहा था, वो अब निकलकर बाहर आ रहा है.
क्या है शैडो कैबिनेट