मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का विरोध, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने CM हाउस घेरने की चेतावनी दी - mp private school 5th 8th board exam protest

मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी आदेश का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विरोध किया है. उन्होंने 15 मार्च को सीएम हाउस के घेराव की चेतावनी भी दी है.

mp private school 5th 8th board exam
एमपी प्राइवेट स्कूल 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा

By

Published : Mar 6, 2023, 9:26 PM IST

एमपी प्राइवेट स्कूल 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा का विरोध

भोपाल।मध्यप्रदेश में फिलहाल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. इसी बीच राज्य शिक्षा केंद्र के 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर जारी आदेश का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बहिष्कार किया है. उन्होंने विरोध करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने की बात भी कही है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने बिना तैयारी के कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा करवाने का फैसला लिया है, इसे लेकर बच्चों में दबाव की स्थिति है.

अभिभावक भी विरोध में:शासन की ओर से बीच सत्र में कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर करने के आदेश जारी होने के बाद से ही प्राइवेट स्कूल संचालक इसके विरोध में उतर आए हैं. अब बच्चों के साथ अभिभावक भी इस निर्णय से खफा हो गए हैं. एसोसिएशन के साथ प्रदेश के सभी अशासकीय स्कूल संगठनों ने एकमत होकर सरकार से गुहार लगाई है कि इस साल 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर आयोजित न की जाएं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा, "जो नई शिक्षा नीति जारी हुई है, उसमें 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का उल्लेख नहीं है. इसके बावजूद सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जबकि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने भी बच्चों के हित में अपना फैसला सुनाया है."

एमपी बोर्ड से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

सीएम हाउस का करेंगे घेराव:अजीत सिंह ने बताया, "संपूर्ण मध्यप्रदेश में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर इस साल 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करवाने का आव्हान किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर कोई निर्णय नहीं होता है तो सभी स्कूल संचालक 15 मार्च को सीएम हाउस का घेराव करेंगे." उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर सीएम हाउस घेराव के बाद भी सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो भोपाल में उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा." बता दें कि मध्यप्रदेश में करीब 30 हजार अशासकीय स्कूल हैं, जहां 8 लाख बच्चे 5वीं और 8वीं में अध्ययनरत हैं. एकाएक आदेश जारी होने से ये सभी बच्चे तनाव के बीच अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.

शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए फैसला किया लागू:मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर कई साल से बंद है लेकिन पिछले साल ही शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया था कि मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए इसको फिर से लागू किया जाएगा. इसके बाद से ही प्राइवेट स्कूल इस निर्णय के विरोध में खड़े हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details