भोपाल। पुलिस आवासों के लोकार्पण समारोह में भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को नहीं बुलाए जाने पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है. कार्यक्रम में पहुंची स्थानीय बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि बीजेपी के 2 विधायकों और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया है, न ही लोकार्पण समारोह के लिए जारी कार्ड में उनके नाम का उल्लेख किया गया है, यह आपत्तिजनक है.
पुलिस आवासों के लोकार्पण समारोह पर बवाल, सांसद प्रज्ञा ठाकुर को नहीं बुलाने पर बीजेपी का विरोध - etv bharat news
भोपाल में पुलिस आवासों के लोकार्पण समारोह में सांसद प्रज्ञा ठाकुर को नहीं बुलाए जाने को लेकर विधायक कृष्णा गौर ने आपत्ति जताई है.
बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि कार्यक्रम में बीजेपी के नरेला विधायक विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा को भी बुलाया जाना चाहिए था. साथ ही भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया, जो कि आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि सरकारी आयोजन सरकार को बड़े मन से काम करना चाहिए. ऐसे कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए बीजेपी विधायकों और सांसदों को बुलाया जाना चाहिए. वहीं पुलिस आवासों के लिए पूर्व की शिवराज सिंह सरकार और वर्तमान की कमलनाथ सरकार दोनों का आभार मानते हुए कहा कि पुलिस आवास के लिए पूर्व गृहमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर ने ही इसके लिए पहल की थी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा गोविंदपुरा थाना परिसर स्थित पुलिस के लिए बनाए गए नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया. जिसमें गृहमंत्री बाला बच्चन, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद मौजूद थे.