भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शहर के लालघाटी और हलालपुरा बस स्टैंड के नाम बदले जाने की मांग की है. राजधानी के गुफा मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल प्रज्ञा ने कहा कि वे अपनी मांग को लेकर सीएम और कमिश्नर को पत्र भी लिखेंगी.
लालघाटी और हलालपुरा का इतिहास क्रूरता से भरा
गुफा मंदिर के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद थे. इनकी मौजूदगी में सांसद ने लालघाटी समेत हलालपुरा बस स्टैंड का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा. सांसद का कहना है कि लालघाटी का इतिहास क्रूरता से भरा रहा है, जिस कारण लालघाटी का नाम बदला जाना आवश्यक है. उन्होंने लालघाटी का नाम 'चंद्रमादास त्यागी चौक' और हलालपुरा का नाम 'श्री हनुमानपुर' किए जाने की बात की. प्रज्ञा ने कहा कि वे इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखेंगी.
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का दावा, गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना